गुरुवार को खेले गए आईपीएल सीजन 11 के 25वें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने किंग्स एलेवन पंजाब को 13 रनो से हराकर अपना पुराना हिसाब चुकता कर लिया।
इस जीत के साथ सनराइज़र्स हैदराबाद अंक तालिका में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हो गयी है। हैदराबाद के लिए यह उसके सात मैचों में पांचवी जीत थी।
हालाँकि पहले स्थान पर उपस्थित चेन्नई सुपर किंग्स के भी 10 ही अंक है लेकिन नेट रन रेट के मामले में वह हैदराबाद से आगे है।
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में 132 रन बनाये और पंजाब के सामने 133 रनो का लक्ष्य रखा। जवाब में पंजाब पूरे बीस ओवर भी न खेल सकी और मैच 13 रन से गवां बैठी।
हैदराबाद की तरफ से सर्वाधिक 54 रन मनीष पांडे ने बनाये। मनीष ने 51 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौका और एक छक्का भी लगाया।
इनके अलावा शिखर धवन 11 रन बनाकर जल्दी पैवेलियन लौट गए, शाकिब अल हसन ने तीन चौकों की मदद से 29 गेंदों में 28 रन और युसूफ पठान ने एक चौका और एक छक्का लगाकर 19 गेंदों में 21 रन बनाये।
पंजाब के लिए अंकित राजपूत ने चार ओवरों में मात्र 14 रन देकर पांच विकेट झटके वहीं मुजीब उर रहमान को भी एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 19.2 ओवर में 119 रन बनाकर ढ़ेर हो गयी।
पंजाब की तरफ से लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 32 रन 26 गेंदों में, क्रिस गेल ने 23 रन 22 गेंदों में, मयंक अग्रवाल ने 12, करुण नायर ने 13 और मुजीब उर रहमान ने 10 रनो का योगदान दिया।
इनके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के अंक तक न पहुंच सका। हैदराबाद के गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा।
राशिद खान ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट, संदीप शर्मा ने 17 रन देकर दो विकेट, शाकिब अल हसन ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो विकेट और थाम्पी ने 14 रन देकर दो विकेट लिए।