Sun. Jan 19th, 2025
    क्रिस गेल शतक

    आईपीएल 11 के 16 वें मैच में इस सत्र का पहला शतक आया। मैच में किंग्स एलेवन पंजाब ने सनराइज़र्स हैदराबाद को पंद्रह रनो से हराया।

    जीत के हीरो रहे क्रिस गेल ने नाबाद 104 रन की पारी खेलकर अपने आलोचकों का मुँह बंद कर दिया उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और ग्यारह छक्के की ताबड़तोड़ पारी खेली।

    बता दें की इस बार आईपीएल नीलामी में क्रिश गेल पहले दो राउंड में अनसोल्ड रहे थे, जिसके बाद तीसरे राउंड में वे किंग्स एलेवन की झोली में जा गिरे। इसबार भी गेल ने 2011 आईपीएल के वाकये को दोहराते हुए दो मैचों में 63 और 104 रनों की पारी खेल इतिहास दोहरा दिया।

    जी हाँ आपको बता दें की क्रिश गेल 2011 आईपीएल ऑक्शन में भी अनसोल्ड रहे थे जिसके बाद उन्हें डर्क नेनेस के चोट के चलते रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी ने अपनी टीम में चुना था और उन्होने अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ शतक जड़ा था।

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने क्रिश गेल के तूफान की बदौलत 193 रन का स्कोर खड़ा किया। गेल के अलावा लोकेश राहुल (18), मयंक अग्रवाल (18), करुण नायर (31) व आरोन फिंच ने 14 रनो का योगदान दिया।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला विकेट 14 रन पर रिद्धिमान साहा (6) के रूप में गिरा। केन विलियम्सन ने पारी सँभालते हुए 54 रन का योगदान किया और उनका साथ दे रहे मनीष पांडे 57 रन पर नाबाद रहे।

    पन्द्रहवे ओवर में विलियम्सन के आउट होने के बाद दीपक हुड्डा (5) भी चलते बने फिर शाकिब अल हसन(24) और मनीष पांडे ने मिलकर अपनी पराजय के अंतराल को कुछ कम कर दिया और टीम का स्कोर बीस ओवर में 178 रन पर समाप्त किया।

    कोलकाता की तरफ से मोहित शर्मा और एंड्रू टाई ने दो दो विकेट लिए वहीं हैदराबाद की तरफ से भुवनेस्वर कुमार, राशिद खान और सिद्धार्थ कौल को एक एक सफलता मिली।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *