Sun. Jan 19th, 2025
    आरसीबी

    आईपीएल 2019 की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स की टीम के लिए अबतक कुछ खास नही रही है, और टीम को अबतक खेले तीनो ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली 118 रन से शर्मनाक हार के बाद अब बैंगलोर की टीम एक बेकार रन रेट के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है।

    फ्रेंचाईजी के पास टीम में कुछ बड़े नाम वाले खिलाड़ी है लेकिन अबतक आईपीएल के 12वें संस्करण में वह अपना जलवा बिखेरने में कामयाब नही हो पाए है।

    एक खिलाड़ी आपको एक मैच जीतवा सकता है लेकिन पूरी टीम द्वारा मिलकर ही आईपीएल जीता जाता है। और आरसीबी के लिए पिछले कुछ सालो से इसी संकट का सामना करना पड़ रहा है, क्योकि पूरी टीम विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर निर्भर है।

    बैंगलोर-स्थित फ्रैंचाइज़ी के अभी भी अपने पहले आईपीएल खिताब  की तलाश में हैं, आइए उन बदलावों पर एक त्वरित नज़र डालें जिनकी कप्तान को अपने सीज़न को चालू करने के लिए तैनात करने की आवश्यकता है।

    बल्लेबाजी क्रम में निरंतरता लाना

    parthiv patel

    पार्थिव पटेल इस सीजन में अब तक तीन ओपनर अलग-अलग बल्लेबाजो के साथ ओपनिंग कर चुके है। पहले मैच में कप्तान विराट कोहली, दूसरे में मोईन अली और तीसरे मैत में शाइमरन हेटमायर, लेकिन तीनो खिलाड़ियो में से कोई भी खिलाड़ी इस भूमिका के लिए फिट नही बैठ पाया है।

    कप्तान को जल्द से जल्द इस पर फैसला लेना होगा और बल्लेबाजी क्रम में निरंतरता लानी होगी, खास तौर पर टॉप ऑर्डर में।

    निचले मध्य क्रम में टीम को एक विश्वसनीय फिनिशर की आवश्यकता है

    आरसीबी की टीम को एक फिनिशर की भूमिका शिवम दुवे को सौंपने की जरूरत है, जो घरेलू क्रिकेट में अबतक शानदार प्रदर्शन करते आए है। लेकिन दूबे के पास बड़े स्तर के अनुभव का अभाव है और वह अभी भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट के आदी हो रहे हैं।

    बैंगलोर की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को पिछले साल अपनी टीम में लिया था। शुरुआती तीन मैच में अतंराराष्ट्रीय मैचो की वजह से वह टीम के साथ नही खेल पाए थे, लेकिन अब वह आरीसीबी के शिविर में पहुंच गए है।

    टीम को एक डेथ स्पेशलिस्ट गेंदबाज की जरुरत है

    आरसीबी की टीम के पास आखिरी के पांच ओवर का सबसे बेकार इकोनोमी रेट है, तो यह अभी तक समझ नही आया है कि उन्होने टीम साउदी को बेंच पर बिठा रखा है। उमेश यादव और मोहम्मद सिराज पारी की शुरुआत करने के लिए अच्छे गेंदबाज है लेकिन डेथ ओवर में इन दोनो गेंदबाजो ने भी जमकर रन खाए है।

    जैसे की अब नाथन-कुल्टर-नाइल ने भी आरीसबी कैंप में शामिल हो गए है, तो उनमे से या साउदी में से कोई अगले मैच में कॉलिन डी ग्रेंडहुम की जगह टीम में आ सकता है। कोहली को जल्द से जल्द डेथ ओवर का हल निकालना होगा।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *