Thu. Jan 23rd, 2025
    युवराज सिंह

    रणजी ट्रॉफी के ईलाइट ग्रुप-बी मैच, मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब और तमिलनाडु के बीच खेले गए मैच में पंजाब की टीम ने पहली इनिंग में 479 रन बनाए थे। पंजाब की तरफ से पहली इनिंग में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 328 गेंदो का सामना करते हुए 268 रन बनाए जिसमें 29 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

    पहली पारी में 215 रनो में आउट होने के बाद, दूसरी पारी में तमिलनाडु की टीम 264 रनो से पीछे थी जहा तमिलनाडु के बल्लेबाजो ने दूसरी इनिंग में थोड़ा धीरज रखते हुए खेला और ओपनर अभिनव मुकुंद 141 गेंदो का सामना करते हुए  74 रन बनाए और इसके बाद संदीप शर्मा का शिकार बन बैठे, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तमिलनाडु की टीम ने 166 रन पर 3 विकेट खो दिए थे।

    दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक गिल का स्कोर 199 रन था और उनके साथ कप्तान मंदीप सिंह 50 रन पर बल्लबेाजी कर रहे थे। तीसरे दिन का खेल शुरु होते ही पंजाब के कप्तान मंदीप सिंह ने अपना विकेट 50 रन पर ही गंवा दिया, उनके बाद बल्लेबाजी करने आए दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह के बल्ले से कुथ आक्रमक स्ट्रोक देखने को मिले और उन्होने 34 गेंदो में 41 रन बनाए जिसमें 8 चौके शामिल थे औऱ उन्होने गिल के साथ मिलकर टीम के लिए चंद मिनट में 61 रन जोड़े थे।

    लेकिन युवराज सिंह को फिर एक बार रन आउट होना पड़ा, जब गिल ने स्ट्रेट ड्राइव लगाई तो युवराज अपनी छोड़ से भागने लगे लेकिन गेंद सिधे के विंगनेश के हाथ में गई तो जो उन्होने सीधे स्टंप पर मार दी औऱ युवराज को पवेलियन लौटना पड़ा।

    उसके बाद गिल ने गुरकीरत मान के साथ 83 रनो की और साझेदारी की जिसमें मान ने (48) रन मारे थे, तमिलनाडु की टीम से आर. साई किशोर शर्मा ने 6 विकेट चटकाए थे, लंच तक पंजाब की टीम का स्कोर 462 में 5 विकेट था और लंच के बाद पूरी टीम 479 रन पर ऑलआउट हो गई।

    उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे तमिलनाडु के ओपनर अभिनव मुकुंद और एन जगदीशन ने अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी करनी शुरु की, जब टीम को रनो की बहुत ज्यादा जरुरत थी।

    पहली विकेट के लिए इन दोनो ओपनर बल्लेबाजो ने 91 रन जोड़े जिसके बाद जगदीशन 50 रन बनाकर आउट हो गए उनका विकेट युवराज सिंह को मिला, उसके बाद बाबा अपराजित बल्लबाजी करने आए और पहली गेंद में ही अपना विकेट गंवा बैठे उन्हें भी युवराज सिंह की फिरकी का शिकार होना पड़ा, उसके बाद कप्तान इंद्राजीत ने हैट्रिक गेंद खेली लेकिन युवराज हैट्रिक नही ले पाए। उसके बाद मुकुंद और इंद्राजीत ने एक शानदार बल्लेबाजी दिखाई, पंजाब के तेज गेंजदबाज इस विकेट पर विकेट निकालने मे असफल नजर आ रहे थए तो, पंजाब के कप्तान मंदीप सिंह ने पार्ट टाइम गेंदबाजो से गेंदबाजी करवाना शुरु किया जिसमें युवराज सिंह, गुरकीरत मान औऱ अभिषेक शर्मी शामिल थे, लेकिन बाद में वह भी इस विकेट में विकेट लेने में असफल रहे।

    मुकुंद ने अपना अर्धशतक अभिषेक शर्मा के ऊपर से शार्ट लगाकर पूरा किया औऱ उसके बाद भी अपना खेल जारी रखा, लेकिन खेल के से पहले वह संदीप सिंह का शिकार हो गए, लेकिन इंद्राजीत उस समय 37 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे औऱ उनके बाद नाइट वाचमेन साई किशोर बल्लेबाजी करने आए, उसके बाद बस पंजाब के पास 98 रनो की बढ़त रह गई थी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *