मंगलवार को खेले गए आईपीएल सीजन 11 के 24वें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनो से हराया। यह मुंबई की लगातार दूसरी और उसके 6 मुकाबलों में पांचवीं हार थी।
हालांकि इस मुकाबले में टॉस मुंबई ने जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 118 रन ही बना सकी और उसने मुंबई को 119 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में मुंबई लचर प्रदर्शन दिखाते हुए 18.5 ओवर में 87 रन पर ढेर हो गयी।
पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत ख़राब रही दूसरे ओवर में ही 20 रन के स्कोर पर शिखर धवन पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए और इसी ओवर में रिद्धिमान साहा भी बिना खाता खोले चलते बने।
पारी को कुछ हद तक केन विलियम्सन (29) और मनीष पांडे (16) ने संभाले रखा। हैदराबाद का तीसरा विकेट 44 और चौथा विकेट 46 रन के स्कोर पर गिरा।
हैदराबाद की पारी लड़खड़ाते जा रही थी इसी बीच युसूफ पठान ने 29 रन की जुझारू पारी खेल टीम को संकट से उबारा। मुंबई की तरफ से मैक्लेघन, हार्दिक और मयंक को दो दो विकेट जबकि बुमराह और रहमान को एक एक विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई का शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा और वह 18.5 ओवर में सिर्फ 87 रन ही बना सकी। मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 34 और क्रुणाल पांड्या ने 24 रन बनाये इनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाया।
कप्तान रोहित शर्मा 6 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए वहीं आखिरी के पांच ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाये।
हैदराबाद के गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा एक वक्त ऐसा था की जब मुंबई को 30 गेंदों में 40 रन की दरकार थी लेकिन राशिद खान ने 17वां ओवर हार्दिक पांड्या को मेडेन डालकर बाजी पलट दी।
सिद्धार्थ कौल और राशिद खान मिलकर आठ ओवर डाले जिसमे उन्होने सिर्फ 34 देकर पांच विकेट लिए, हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ ने तीन, राशिद और थाम्पी ने दो दो, जबकि संदीप, शाकिब और नबी ने एक एक विकेट लिए।