मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के ग्यारहवें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज की। मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 46 रनो से हराया।
मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 94 व एविन लुइस ने 65 रन बनाये। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुक्सान पर 213 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया इसके जवाब में बंगलुरु की टीम पुरे 20 ओवर भी न खेल पायी और आठ विकेट के नुक्सान पर 167 रन ही बना सकी।
क्रुणाल पांड्या ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए बंगलुरु के कप्तान विराट कोहली की नाबाद 92 रन की पारी को जाया कर दिया।
विराट कोहली ने अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक 92 रन सिर्फ 62 गेंदों में बनाये उन्होने अपनी पारी में सात चौके व चार छक्के भी जडे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलुरु की टीम की शुरुआत अच्छी रही पहले विकेट के लिए कप्तान कोहली और क्विंटन डी कॉक ने 4.1 ओवरों में 40 रन जोड़े।
मैक्लेघन ने डी कॉक को 19 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर मुंबई को पहली सफलता दिलाई, दो गेंदों बाद मैक्लेघन ने ए बी डिविलियर्स को भी एक रन के स्कोर पर हार्दिक पंड्या के हाथो कैच कराया।
यहां से बंगलुरु की पारी लड़खड़ा गयी लेकिन बंगलुरु की पारी को कुछ हद तक मनदीप व विराट कोहली ने संभाले रखा तभी क्रुणाल पांड्या ने मनदीप को 75 के स्कोर पर चलता किया और अगली गेंद पर कोरी एंडर्सन भी चलते बने लेकिन कप्तान कोहली ने एक छोर संभाले रखा लेकिन इसी बीच क्रुणाल पांड्या का एक थ्रो ईशान किशन के आँख के पास जा लगा और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
मुंबई के लिए क्रुणाल ने तीन, बुमराह और मैक्लेघन ने दो दो विकेट लिए वहीं मयंक को एक विकेट मिला। बंगलुरु के लिए उमेश यादव और कोरी एंडर्सन ने दो दो विकेट लिए और क्रिश वोक्स को एक विकेट मिला।