शुक्रवार को खेले गए आईपीएल सीजन 11 के 34वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने किंग्स एलेवेन पंजाब को 6 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट की तीसरी जीत हासिल की।
मुंबई ने अबतक इस टूर्नामेंट में 9 मैच खेले हैं जिसमे से उसने तीन में जीत हासिल की जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने किंग्स एलेवेन पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने ओवरों में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाये और मुंबई के सामने 175 रनो का लक्ष्य रखा।
जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस ने इस लक्ष्य को एक ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स एलेवेन पंजाब की शुरुआत सधी हुई रही।
पंजाब का पहला विकेट के.एल.राहुल के रूप में 54 रन के स्कोर पर गिरा। के.एल.राहुल 20 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए उन्होने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी कर रहे क्रिश गेल ने 40 गेंदों में 50 रन बनाये जिसमे उन्होने 6 चौके और दो छक्के लगाए। वहीं युवराज सिंह 14 रन के स्कोर पर रन आउट हुए।
इनके अलावा करुण नायर ने 12 गेंदों में 23 रन, अक्षर पटेल ने 13 और स्टोनिस ने 15 गेंदों ने दो चौके और दो छक्के के साथ 29 रनो का योगदान दिया।
मुंबई की तरफ से मैक्लेघन, बुमराह, हार्दिक पांड्या, मयंक और बेन को एक एक विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही ओपनर एविन लेविस छठे ओवर में 10 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।
दूसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार और किशन के बीच 42 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
12वें ओवर में सूर्यकुमार यादव 57 रन बनाकर आउट हुए, 42 गेंदों की पारी में उन्होने 6 चौके और तीन छक्के लगाए।
ईशान किशन ने तीन छक्कों की मदद से 19 गेंद में 25 रन बनाये वहीं हार्दिक पांड्या ने एक छक्के और दो चौकों की मदद से 13 गेंदों में 23 रन बनाये।
इनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 24 व क्रुणाल पांड्या 31 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब के लिए रहमान ने दो, एंड्रू टाई व स्टोनिस ने एक एक विकेट लिए।