रविवार को खेले गए आईपीएल सीजन 11 के 37वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनो से हराकर इस टूर्नामेंट में चौथी जीत हासिल की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने चार विकेट खोकर बीस ओवर में 181 रन बनाये और कोलकाता के सामने 182 रनो का लक्ष्य रखा।
जवाब में कोलकाता नाईट राइडर्स बीस ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही।
मुंबई का पहला विकेट 91 के स्कोर पर लेविस के रूप में गिरा। लेविस दसवें ओवर में 43 रन बनाकर रन आउट हुए।
अपनी पारी में लेविस ने 28 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के लगाए मुंबई की तरफ से सर्वाधिक रन सूर्यकुमार ने बनाये, सूर्यकुमार ने 39 गेंद में 59 रन बनाये जिसमे उन्होने 7 चौके और दो छक्के लगाए।
सूर्यकुमार का विकेट 15वे ओवर में गिरा तबतक टीम का स्कोर 127 हो चुका था।
सूर्यकुमार के बाद रोहित शर्मा ने 11 गेंदों में 11 रन बनाये। इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने 20 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन, क्रुणाल पंड्या ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन वहीं डुमिनी 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
कोलकाता के लिए सुनील नारायन और आंद्रे रसल को दो दो विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत ख़राब रही 28 रन के स्कोर पर कोलकाता ने लगातार दो विकेट खो दिए।
कोलकाता की तरफ से सर्वाधिक रन रोबिन उथप्पा ने बनाये। उथप्पा ने 6 चौके और तीन छक्के लगाकर 35 गेंदों में 54 रन ठोके।
रोबिन उथप्पा अलावा नितीश राणा ने तीन चौके और एक छक्के की बदौलत 27 गेंदों में 31 रन, और कप्तान दिनेश कार्तिक 5 चौके और एक छक्के की मदद से 26 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद रहे।
मुंबई के लिए हार्दिक पंड्या को दो, क्रुणाल पंड्या, मयंक, मैक्लेघन और बुमराह को एक एक विकेट मिले।