मंगलवार को खेले गए आईपीएल सीजन 11 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 14 रनो से हराकर इस टूर्नामेंट की तीसरी जीत हासिल की।
बंगलुरु ने अबतक इस टूर्नामेंट में आठ मैच खेले हैं जिसमे से उसे 3 मैचों में जीत और पांच में हार का सामना करना पड़ा है।
मुंबई का प्रदर्शन इस सीजन में अबतक काफी ख़राब रहा है उसने अपने आठ मैचों में सिर्फ दो में जीत दर्ज की है जबकि 6 में मात खायी है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने सात विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाये और मुंबई इंडियंस के सामने 168 रनो का लक्ष्य रखा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगलुरु की शुरुआत खासी अच्छी नहीं रही। बंगलुरु का पहला विकेट 38 रन के स्कोर पर गिरा। क्विंटन डी कॉक पांचवे ओवर में सात रन बनाकर आउट हुए फिर 9 वें ओवर में मनन वोहरा 45 रन बनाकर आउट हुए। उन्होने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए।
इसके बाद तीसरे विकेट के लिए ब्रैंडन मॅक्कुलम और कप्तान कोहली ने मिलकर 60 रन जोड़े। मॅक्कुलम ने अपनी पारी में चार चौको और दो छक्कों की मदद से 25 गेंदों में 37 रन और विराट कोहली ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 26 गेंद में 32 रन बनाये।
इनके अलावा मनदीप सिंह ने 10 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाकर 14 रन और कॉलिन ने तीन छक्कों की मदद से 10 गेंदों में 23 रन बनाकर टीम को 167 के स्कोर तक पहुंचाया।
मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने तीन, मयंक, बुमराह और मैक्लेघन को एक एक विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत ख़राब रही मुंबई ने 50 रन के भीतर अपने चार विकेट खो दिए।
ओपनर सूर्यकुमार यादव 9 रन और ईशान किशन बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए। डुमिनी ने 23 रन और कप्तान रोहित शर्मा 0 पर आउट हुए।
इनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 50, क्रुणाल पांड्या ने 23 रन बनाये। बंगलुरु की तरफ से साउदी, शिराज व उमेश यादव को दो दो विकेट मिले।