शनिवार को खेले गए आईपीएल संस्करण 11 के 19 वे मैच में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से मात दी। आईपीएल 2018 में यह बैंगलोर की दूसरी जीत थी।
टॉस जीतकर बैंगलोर ने दिल्ली को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत ख़राब रही और 23 रन के अंदर अपने दोनों ओपनर कप्तान गौतम गंभीर और जेसन रॉय के विकेट खो दिए। गंभीर ने दस गेंदों पर 3 और रॉय ने 16 गेंदों पर मात्र पांच रन बनाये।
ऋषभ पंत व श्रेयश अय्यर की महत्वपूर्ण परियों की बदौलत दिल्ली 174 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। ऋषभ पंत और श्रेयश अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी कर टीम को संकट से निकला पंत ने राहुल तेवतिया के साथ पांचवे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी भी की।
पंत ने 48 गेंदों पर चार चौके और सात छक्कों की मदद 85 रन, अय्यर ने 31 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों से 52 रन व तेवतिया ने तीन चौको की मदद से नाबाद 13 रन बनाये दिल्ली ने आखिरी के पांच ओवर में 71 रन ठोके।
बंगलुरु की तरफ से चहल ने 22 रन देकर विकेट इसके अलावा उमेश यादव 27 रन देकर एक विकेट, वाशिंगटन सुन्दर 31 रन पर एक विकेट और कोरी एंडर्सन को एक ओवर में 10 रन देकर एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी बंगलुरु की तरफ से क्विंटन डी कॉक 18, कोरी एंडरसन ने 15 और मनदीप सिंह ने नाबाद 17 रन का योगदान किया।
बंगलुरु की तरफ से सर्वाधिक नाबाद 90 रन एबी डिविलियर्स ने 39 गेंदों पर बनाये। इस पारी में डिविलियर्स ने दस चौके और पांच छक्के उड़ाए जबकि कप्तान कोहली ने 26 गेंदों पर 30 रनों की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।
दिल्ली के लिए ट्रेंट बोल्ट, ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल ने एक एक विकेट झटके। बंगलुरु की पांच मैचों में यह दूसरी जीत और वहीँ दिल्ली के लिए उतने ही मैचों में यह चौथी हार है।