Mon. Nov 18th, 2024
    केएल राहुल

    नई दिल्ली, 27 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में अबतक हुए मैचों में बल्लेबाजों का जलवा रहा है और इन बल्लेबाजों में से शीर्ष-16 में 10 सलामी बल्लेबाजों का दबदबा है।

    आईपीएल-12 में अभी तक 44 मैच खेले गए हैं, जिसमें 16 ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लीग के अबतक 300 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इन 16 बल्लेबाजों में से 10 ओपनर हैं।

    सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इस सीजन में अबतक 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 574 रन बनाए हैं और वह बल्लेबाजों की सूची में फिल्हाल शीर्ष पर चल रहे हैं। वार्नर के टीम साथी जॉनी बेयरस्टो भी इतने ही मैचों में 445 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

    बेयरस्टो अब स्वदेश लौट चुके हैं और अब वार्नर भी अगले कुछ मैचों के बाद स्वदेश लौट जाएंगे। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनरों क्रिस गेल और लोकेश राहुल के पास शीर्ष पर पहुंचने का मौका है।

    गेल और राहुल ने इस सीजन में अबतक क्रमश : 444 और 411 रन बनाए हैं।

    गेल और राहुल के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन (11 मैचों में 401 रन) के साथ पांचवें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली (11 मैचों में 400 रन) के साथ छठे, मुंबई इंडियंस के क्विंटन डीकॉक (11 मैचों में 393 रन) के साथ सातवें, राजस्थान रॉयल्स के अजिंक्य रहाणे (11 मैचों में 352 रन) के साथ आठवें, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (11 मैचों में 331 रन) के साथ नौवें और राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर (8 मैचों में 311 रन) के साथ 10वें नंबर पर हैं।

    आईपीएल-12 में अब तक कुल छह शतक लगे हैं और इनमें से चार (बेयरस्टो, रहाणे, वार्नर, राहुल और कोहली) शतक सलामी बल्लेबाजों ने लगाए हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *