Tue. Nov 5th, 2024
    आईपीएल 2019

    विश्व की सबसे महेंगी टी-20 लीग का उद्घाटन 23 मार्च को रहा है। जिसमें अब केवल एक महीन से कम का समय बाकी रह गया है। उद्घाटन मैच में इस बार चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स की टीम आमने-सामने होगी। आईपीएल 12वें सीजन के शुरूआत से पहले हम आपको आईपीएल के इतिहास में पांच ऐसी टीम से रूबरू करवा देते है जो आईपीएल में सबसे कम स्कोर कर पाई है।

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 49 बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स (2017)

    आरसीबी-केकेआर

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जिनके नाम आईपीएल के इतिहास में अबतक दो सबसे बड़े स्कोर है, उनके ही नाम संयोग से आईपीएल के इतिहास में सबसे कम 49 रन बनाने का स्कोर भी है। साल 2017, 23 अप्रैल को कोलकाता के 132 रन के पीछा करने मैदान में उतरी बैंगलोर की टीम 9.4 ओवर खेलकर 49 रन पर ढेर हो गई थी। इस मैच में कोहली अपनी पारी की पहले गेंद का सामना करते हुए पहली गेंद में शून्य पर आउट हो गए थे। इस मैच में उनकी टीम से कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंको में रन नही बना पाया था। उनकी पारी में केदार जाधव के 9 रन सबसे अधिक स्कोर था। केकेआर से इस मैच में क्रिस वोक्स, ग्रैंडहुम और नाथन-कुलटर-नाइल ने तीन-तीन विकेट लिए थे। जिसकी बदौलत बैंगलोर की टीम को 82 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

    राजस्थान रॉयल्स: 58 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2009)

    राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

    राजस्थान रॉयल्स ने न केवल उस समय के सबसे कम भारतीय प्रीमियर लीग स्कोर को बनाया था, बल्कि टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया, जो कि केप टाउन में रॉयल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 18 अप्रैल को 58 रनों पर आउट होने के बाद मिला था। 154 रन के स्कोर का पीछा करने उतरा राजस्थान की टीम इस मैच में 15 ओवर बल्लेबाजी कर 58 रन पर ढेर हो गई। इस मैच में अनिल कुंबले ने अपने 3.1 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। जिसे गत चैंपियंस को 75 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

     

    आईपीएल में सबसे कम स्कोर करने वाली टीम

    दिल्ली डेयरडेविल्स: 66 बनाम मुंबई इंडियंस (2017)

    मुंबई बनाम दिल्ली, हरभजन सिंह

    इस मैच में 213 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 13.4 ओवर खेलकर 66 रन पर ढेर हो गई। इस मैच में मुंबई की टीम से हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत मुंबई की टीम ने 146 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में दिल्ली की टीम से करुण नायर (21) रन बनाकर टॉप स्कोरर थे। उनके साथ कौरी एंडरसन (10) और पेट कमिंस (10) ऐसे दूसरे खिलाड़ी थे जो दिल्ली की टीम से दोहरे अंक में रन बनाने में कामयाब हुए थे। दिल्ली को इस मैच में 146 रन से हार मिली और मुंबई ने इसके चलते प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली थी।

    दिल्ली डेयरडेविल्स: 67 बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (2017)

    किंग्स इलेवन पंजाब

    इस मैच से कुछ दिन पहले दिल्ली की टीम मुंबई के खिलाफ सीजन के सबसे कम 66 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। 30 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ इस मैच में 17.1 ओवर खेलकर 67 रन पर ढेर हो गई थी। जहां पंजाब की टीम से संदीप शर्मा 20 रन देकर 4 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। दिल्ली की टीम से 3 ही खिलाड़ी दोहरे अंक में स्कोर कर सके- कौरी एंडरसन (18), करुण नायर (11), कगिसो रबाडा (11) ही थे। पंजाब ने 68 रन के लक्ष्य को 7.5 ओवर में ही हासिल कर लिया था।

    कोलकाता नाइट राइडर्स: 67 मुंबई इंडियंस (2008)

    मुंबई-कोलकाता

    पुराने समकालीनों और दिग्गजों सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने 16 मई, 2008 को मुंबई में इस टकराव को खत्म किया। कोलकाता को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा गया, सलामी बल्लेबाज सलमान बट (13), कप्तान गांगुली (15) और अजीत अगरकर (15) दोहरे आंकड़े तक पहुंचने वाले एकमात्र कोलकाता बल्लेबाज थे, क्योंकि मेहमान 15.2 ओवरों में 67 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सनथ जयसूर्या ने 17 गेंदों में 48 रन बनाकर मुंबई को महज 5.3 ओवर में 68 रन के लक्ष्य का पीछा करा दिया।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *