Sun. Jan 12th, 2025
    आईपीएल

    आईपीएल जो अभी तक पूरे विश्व में सबसे महंगी टी-20 लीग है। उसके 12वें संस्करण की शुरूआत 23 मार्च से हो रही है। आईपीएल के उद्घाटन मैच में गत चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने होगी। इस संस्करण से पहले आईपीएल के इतिहास में बने 5 सबसे बड़े स्कोर पर एक नजर डालते है।

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 263/5 बनाम पुणे वॉरियर्स (2013)

    क्रिस गेल

    वैसे तो रॉयल चैलेंजर्स की टीम अभी तक कोई आईपीएल खिताब नही जीती लेकिन टीम ने अपने नाम आईपीएल के इतिहास में कई रिकॉर्ड किए है। आईपीएल के इतिहास में बैंगलोर की टीम के नाम सबसे बड़े 2 स्कोर रिकॉर्ड है। पहला सबसे बड़ा स्कोर तब सामने आया जब क्रिस गेल ने साल 2013 में बैंगलोर में खेले गए मैच में पुणे की टीम के खिलाफ नाबाद 175 रन की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत टीम 263 के स्कोर तक पहुंची थी। अपनी इस पारी में गेल ने 17 छक्के और 13 चौके लगाए थे। इस स्कोर के साथ गेल ने इस मैच में आईपीएल का सबसे तेज शतक बनाया था और उन्होने केवल 30 गेंदो में अपना शतक पूरा किया था। और वह एक खिलाड़ी के रूप में भी सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे उन्होने केकेआर के बल्लेबाज मैकुलम के द्वारा बनाया गया 158 रन के स्कोर को पछाड़ा था। विश्व रिकॉर्ड के स्कोर का पीछा करने उतरी पुणे की टीम इस मैच में केवल 133 रन ही बना पायी थी। इस दौरान बैंगलोर की टीम आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक रन से मैच जीतने में भी कामयाब रही थी। टीम ने 130 रन से मैच जीता था।

    रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर 248/3 बनाम गुजरात लायंस (2016)

    कोहली, डी विलियर्स

    इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। जिसमें विस्फोटक बल्लेबाजी डी विलियर्स की नाबाद 129 रन की पारी शामिल थी, और उनके साथ इस मैच में विराट कोहली ने भी बखूबी साथ निभाते हुए 109 रन बनाए थे। कोहली और डी विलियर्स ने इस मैच में साथ मिलकर 16 ओवर में 229 रन की साझेदारी की थी। कोहली अकेले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होने एक सीजन में सामान्य टीम के खिलाफ दो शतक लगाए हो। डी विलियर्स ने इस मैच में 52 गेंदो में 129 रन की पारी खेली थी, जिसमें 10 चौके 12 छक्के शामिल थे। वही कोहली ने एक सीजन में तीसरा शतक लगाते हुए 55 गेंदो में 109 रन की पारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाए थे।

    आईपीएल के सबसे बड़े स्कोर

    चेन्नई सुपर किंग्स 246/5 बनाम राजस्थान रॉयल्स (2010)

    मुरली विजय

    इस मैच में चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय ने अपने बल्ले से आग लगाई थी। क्योंकि उन्होने कुल 56 गेंदो में नाबाद 127 रन की पारी खेली थी जिसकी बदौलत टीम टीम 246 रन के विशाल स्कोर तक पहुंच पायी थी। इस पारी के बाद विजय आईपीएल में सबसे अधिक स्कोर बनाने वालो की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए थे। उनसे आगे इस सूची में ब्रैंडन मैकुलम थे। और वह मनीष पांडे और युसुफ पठान के बाद तीसरे भारतीय खिलाड़ी भी बने थे जिन्होने आईपीएल में शतक लगाया था।

    कोलकाता नाईट राइडर्स 245/6 बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (2018)

    सुनील नारायण

    कोलकाता ने यह मुकाम आईपीएल के 11वें सीजन में किया जब टीम इंदौर के होलकर स्टेडियम में चारो तरफ रन बरसा रही थी। इस मैच में ओपनर बल्लेबाज सुनील नरायण ने 36 गेंदो में 75 रन की पारी खेली थी। जिसमें उन्होने 9 चौके और 4 छक्के लगाए थे। उन्हें इस मैच में टीम के अन्य खिलाड़ियो से भी समर्थन मिला था। जिसमे क्रिस लिन ने 27 रन, उथप्पा ने 24 दिनेश कार्तिक ने 50 और एंड्रे रसल ने 30 रन की पारी खेली थी। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने भी इस पारी में अच्छी शुरूआत की थी और टीम ने 20 ओवर में 214 रन बनाए थे, लेकिन टीम को 31 रनो से हार का सामना करना पड़ा।

    चेन्नई सुपर किंग्स 240 बनान किंग्स इलेवन पंजाब (2008)

    माइक हसी

    यह मैच आईपीएल के पहले सीजन का दूसरा मैच था, जहां एमएस धोनी चेन्नई की टीम का नेतृत्व कर रहे थे। उस समय माइक हसी ने टी-20 इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया था और 19 अप्रैल 2008 को खेले गए इस मैच में चेन्नई की टीम को आईपीएल का सबसे बड़े स्कोर दिलवाने में मदद की थी। उन्होने इस मैच में 54 गेंदो में 116 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में उन्होने 10 छक्के और 7 चौके लगाए थे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *