Thu. Dec 19th, 2024
    सुब्रमण्यम स्वामी

    हाल ही में आईपीएल के प्रसारण अधिकार स्टार इंडिया ने 16000 करोड़ रूपए में खरीदे। इसपर आज भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्त्ता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया है, कि इसमें राजीव शुक्ला ने स्टार इंडिया की मदद की थी और इसमें उन्हें काफी फायदा हुआ है।

    पिछले सप्ताह हुई आईपीएल प्रसारण अधिकार की नीलामी में स्टार इंडिया ने 16000 करोड़ की बोली लगाकर अधिकार अपने नाम किये थे। नीलामी से पहले आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा था कि वे अपने आप को इस नीलामी से दूर रखेंगे।

    उनपर अब सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया है कि स्टार इंडिया को प्रसारित अधिकार मिलने में राजीव शुक्ल का बड़ा हाथ है। इसके अलावा इस डील के लिए उन्हें कम से कम 100 करोड़ रुपयों का फायदा हुआ है।

    स्वामी ने ट्विटर पर बताया कि राजीव शुक्ल के खिलाफ उन्होंने अदालत में केस डाला है, और अदालत ने उन्हें कार्यवाई करने की इजाजत भी दे दी है। स्वामी के मुताबिक देश में एक तिहाई काला धन आईपीएल की वजह से है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।