हाल ही में आईपीएल के प्रसारण अधिकार स्टार इंडिया ने 16000 करोड़ रूपए में खरीदे। इसपर आज भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्त्ता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया है, कि इसमें राजीव शुक्ला ने स्टार इंडिया की मदद की थी और इसमें उन्हें काफी फायदा हुआ है।
Very soon I will challenge in SC the manual auction of IPL Media Right given to Star conglomerate. 1/3 rd of India's BM is due to IPL.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 6, 2017
…had financial relation with Star TV of America & got over 100 Cr in ad revenue collected by Star TV for him: S Swamy on IPL Media rights pic.twitter.com/bGafUJAmSb
— ANI (@ANI) September 6, 2017
पिछले सप्ताह हुई आईपीएल प्रसारण अधिकार की नीलामी में स्टार इंडिया ने 16000 करोड़ की बोली लगाकर अधिकार अपने नाम किये थे। नीलामी से पहले आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा था कि वे अपने आप को इस नीलामी से दूर रखेंगे।
Court permitted me to file internal arbitrary application on my writ petition where I had said Rajeev Shukla was IPL chairman…: S Swamy pic.twitter.com/gFIlM5tBZz
— ANI (@ANI) September 6, 2017
उनपर अब सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया है कि स्टार इंडिया को प्रसारित अधिकार मिलने में राजीव शुक्ल का बड़ा हाथ है। इसके अलावा इस डील के लिए उन्हें कम से कम 100 करोड़ रुपयों का फायदा हुआ है।
स्वामी ने ट्विटर पर बताया कि राजीव शुक्ल के खिलाफ उन्होंने अदालत में केस डाला है, और अदालत ने उन्हें कार्यवाई करने की इजाजत भी दे दी है। स्वामी के मुताबिक देश में एक तिहाई काला धन आईपीएल की वजह से है।