शनिवार को खेले गए आईपीएल सीजन 11 के 36वें मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 7 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट की सातवीं जीत हासिल की साथ ही अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने पांच विकेट खोकर बीस ओवर में 163 रन बनाये और हैदराबाद के सामने 164 रनो का लक्ष्य रखा।
जवाब में हैदराबाद ने तीन विकेट के नुकसान पर एक गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत ख़राब रही।
दिल्ली का पहला विकेट 9 के स्कोर पर मैक्सवेल के रूप में गिरा मैक्सवेल दूसरे ओवर में 2 रन बनाकर रन आउट हुए। दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक रन पृथ्वी ने बनाये, पृथ्वी ने 36 गेंद में 63 रन बनाये जिसमे उन्होने 6 चौके और तीन छक्के लगाए।
दूसरे विकेट के लिए पृथ्वी और श्रेयश अय्यर के बीच 86 रनो की साझेदारी हुई। श्रेयश अय्यर ने 36 गेंद में 44 रन बनाये जिसमे उन्होने तीन चौके और दो चौके लगाए।
इनके अलावा ऋषभ पंत ने 19 गेंदों में 18 रन और विजयशंकर ने नाबाद 13 गेंदों में 23 रन बनाये जिसमे उन्होने एक चौका और छक्का लगाया।
हैदराबाद की तरफ से रशीद खान ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए और सिद्धांत कॉल ने चार ओवर में 37 रन देकर एक विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही पहले विकेट के लिए हेल्स और धवन के बीच 76 रनो की साझेदारी हुई। हेल्स ने तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 31 गेंदों में 45 रन बनाये।
शिखर धवन ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 30 गेंद में 33 रन बनाये। कप्तान केन विलियम्सन ने एक छक्के की मदद से 30 गेंदों में 32 रन बनाये।
इनके अलावा मनीष पांडेय ने 17 गेंद में 21 रन बनाये अंत में युसूफ पठान की 12 गेंदों में 27 रन की बदौलत हैदराबाद को जीत हासिल हुई पठान ने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए।
दिल्ली के लिए अमित मिश्रा ने 2 और आवेश खान ने एक विकेट लिए।