न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने प्लेयर्स को 2019 के आईपीएल सीजन 12 के लिए फुल टाइम खेलने की मंजूरी दे दी हैं। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जेम्स वीयर ने अपने प्लेयर्स को आईपीएल सीजन 12 के आखिरी तक सारे मैच खेलने की मंजूरी दे दी हैं।
जेम्स वीयर का कहना है आईपीएल खेलने से हमारे खिलाड़ियों को बहुत लाभ हुआ हैं, और उनके प्लेयर्स ने पूरे वर्ल्ड में टी-20 लीग खेली हैं जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है औऱ उनका कहना है आईपीएल खेलने से उनकी टीम को 2020 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में आसानी होगी।
यह रिपोर्ट तब सामने आई जब किक्रेट अॉस्ट्रेलिया और क्रिकेट इंग्लैंड ने आईपीएल के पूरे सीजन के लिए अपने प्लेयर्स को मंजूरी नहीं दी।
क्रिकेट ऑस्ट्रलिया और क्रिकेट इंग्लैंड ने घोषणा की है कि उनके प्लेयर्स आईपीएल के आखिरी मैच नहीं खेलेंगे क्योंकि आईपीएल के एकदम खत्म होते ही मई के लास्ट में 2019 वनडे वर्ल्ड कप शुरु हो जाएगा। जो की इंग्लैंड में खेला जाएगा। तो इससे पहले यह दोनों देश अपने प्लेयर्स को आराम देने के लिये आईपीएल के आखिरी मैचों में शामिल नहीं होने देंगे।
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के अध्यक्ष जेम्स वीयर का कहना हैं आईपीएल सीजन-11 में उनके देश के 11 खिलाड़ी आईपीएल खेले थे। जो कि हमारे देश कि क्रिकेट टीम के लिये एक बड़ी उपलब्धि हैं, और उनके प्लेयर्स आगे भी आईपीएल खेलते रहेंगे।
11 कीवी खिलाड़ियों ने आईपीएल में हिस्सा लिया था जिसमें से पांच प्लेयर्स पर जमकर पैसा बरसाया गया था। जिसमें स्कीपर बिलियमसन, पेसर टीम साउदी, एडम मिलने, ट्रेंट बोल्ट और मिचेल मेकलेंगंन भी शामिल हैं।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2019 में भारत तीन टी-20 और पांच वनडे मैच खेलगा। भारत के लिये यह न्यूजीलैंड टूर बहुत महत्वपूर्ण रहेगा. वनडे सीरीज का पहला मैच 23 जनवरी 2019 को नेपियर क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।