गुरुवार को बंगलुरु में खेले गए आईपीएल 11 के 51वें मैच में रॉयल चैलेंजर बंगलुरु ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 14 रनो से मात दी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर बंगलुरु ने 6 विकेट के नुकसान पर बीस ओवर में 218 रन बनाये और सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने 219 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में सनराइज़र्स हैदराबाद तीन विकेट के नुकसान पर 204 रन ही बना सकी और 14 रनो से मैच को गवां बैठी।
इस जीत के साथ बंगलुरु के 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुँच गयी है लेकिन नेट रन रेट के मामले में वह अब भी मुंबई इंडियंस से पीछे हैं। प्लेऑफ में पहुँचने के लिए बंगलुरु को अपना अगला मैच जीतना होगा साथ ही नेट रन रेट भी और बेहतर करना होगा।
बंगलुरु की पारी :
पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगलुरु की शुरुआत ख़राब रही। बंगलुरु ने अपने दोनों ओपनरों पार्थिव पटेल(01) व विराट कोहली(12) को 40 रन के भीतर खो दिया। लेकिन यहां से पारी सँभालते हुए डिविलियर्स व मोईन अली ने 107 रन की बड़ी पार्टनरशिप कर टीम को संकट से निकाला।
फिर अंत में कोलिन व सरफराज की तूफानी पारी की बदौलत बंगलुरु ने 218 रनो का स्कोर खड़ा किया। डिविलियर्स ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और एक छक्का लगाकर 69 रन, मोईन अली ने 34 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 65 रन, कोलिन ने 17 गेंदों में 4 छक्के व एक चौका लगाकर 40 रन व सरफराज ने 3 चौके व एक छक्के की मदद से 8 गेंदों में 22 रन बनाये।
हैदराबाद के लिए राशिद खान ने तीन, सिद्धार्थ ने 2 व संदीप ने एक विकेट लिए।
हैदराबाद की पारी :
लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत ठीक रही। हैदराबाद ने अपना पहला विकेट शिखर धवन(18) के रूप में 47 के स्कोर पर खोया।
हैदराबाद के बल्लेबाजों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा लेकिन कप्तान विलियम्सन व मनीष पांडेय की परियां भी टीम को जीत न दिला सकी। कप्तान विलियम्सन ने 42 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्के लगाकर 81 रन, मनीष पांडेय ने 38 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के लगाकर 62 रन व एलेक्स हेल्स ने 24 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन बनाये।
बंगलुरु के लिए चहल, अली व शिराज ने एक एक विकेट लिए।