रविवार को आईपीएल 11 का बीसवां मैच काफी रोमांचक रहा। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को चार रनो से मात दी।
मैन ऑफ़ द मैच रहे अम्बाती रायडू ने गजब का प्रदर्शन दिखाते हुए 79 रन बनाये इनके अलावा मैच के दूसरे हीरो रहे दीपक चाहर ने चार ओवर में एक मेडेन के साथ मात्र 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 182 रन बनाए और हैदराबाद की टीम को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट दिया।
जवाब में हैदराबाद 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 178 रन ही बना पाई और यह मैच 4 रन से हार गई। चेन्नई की यह इस सीजन में पांच मैचों में चौथी जीत है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही। महज 22 रन के स्कोर पर हैदराबाद ने अपने तीन विकेट खो दिए फिर शाकिब अल हसन ने कप्तान केन विल्लियम्सन के साथ पारी को संभाला दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़े।
इसके बाद युसूफ पठान ने विलियम्सन के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 79 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
केन विलियम्सन ने 51 गेंदों में पांच चौको और इतने ही छक्कों की मदद से 85 रन बनाये उनका साथ दे रहे शाकिब अल हसन ने 19 गेंदों में 24 रन और युसूफ पठान ने 27 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की बदौलत 49 रन बनाये।
चेन्नई के लिए चाहर के अलावा, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया। चेन्नई की तरफ से अंबति रायडू ने 37 गेंदों में 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली उन्होने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाए।
इसके अलावा सुरेश रैना ने 54 रन जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 12 गेंद में 25 रन बनाए। रैना ने भी इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 43 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
इस पारी में हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर और राशिद ने एक-एक विकेट लिया।