अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अब आईपीएल में निगरानी रखने के लिए एक कदम आगे रखा है। खबर है कि सबसे बड़े खेल निकाय ने विश्व भर में चल रही टी-20 लीग में ना केवल निगरानी रखने की बात की है बल्कि उनके लिए कुछ नए नियम-कानून तय करना चाहती है। अबतक आईपीएल रणजी ट्रॉफी की तरह बीसीसीआई के अंडर में रहा है। लेकिन अब आईसीसी का कहना है कि आईपीएल से जुड़े मामलो पर फैसला लेना हमारा काम औऱ अधिकार है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, आईसीसी विश्व भर की टी-20 लीग में एकरूपता लाने के लिए ‘इवेंट्स सैंक्शन ग्रुप’ बनाने में विचार कर रहा है। आईसीसी इन लीग्स पर निगरानी रखते हुए यह देखना चाहता है कि यह लीग्स कैसे काम करती है। और आईसीसी बस जो टी-20 लीग्स चल रही है उन पर ही नही क्रिकेट से जुड़ी आने वाली और लीग्स में भी निगरानी रखना चाहेगी।
बीसीसीआई ने आईसीसी के इस फैसले पर अपनी राय रखते हुए कहा, ” जैसी की रणजी ट्रॉफी एक घरेलू क्रिकेट है वैसे ही आईपीएल भी हमारा घरेलू क्रिकेट है और इस पर आईसीसी को कोई भूमिका नही निभानी चाहिए।”
दुबई में हुई आईसीसी की बैठक में इस बात पर चर्चा हुई थी जहां बीसीसीआई ने आईसीसी की इस बात से साफ इनकार किया। जैसे की अभी बीसीसीआई ने इस पर इनकार किया है, ऐसे में आईसीसी वेस्टइंडीज और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से भी इस बात पर उनकी राय जानकर फैसला ले सकती है। क्योंकि यह दोनो देश भी कैरिबियन प्रीमियर लीग और बिग बैश जैसी घरेलू जैसी टी-20 लीग्स का आयोजन करते है। अगर वह आईसीसी की इस बात का समर्थन करते है तो आईसीसी जल्द ही इस पर अपना फैसला सुना सकती है।
हाल में आईसीसी ने बीसीसीआई के उस अनुरोध को ठुकरा दिया है जिसमें बीसीसीआई ने उनसे मांग की थी कि हम किसी ऐसे राष्ट्र से कोई रिश्ता नही रखना चाहते जो आतंकवाद को पनाह देता हो। आईसीसी ने इस पर जबाव देते हुए कहा था कि यह काम आईसीसी का नही है।