बैंक संगठनों के एक समूह ने आईडीबीआई बैंक कर्मचारियों के लिए संशोधित वेतनमान के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए 27 दिसंबर को हड़ताल करनी की चेतावनी दी है। बैंक यूनियन्स ने वेतन संशोधन के अलावा अन्य मुद्दों को लेकर भी हड़ताल करने की आशंका व्यक्त की है।
बैंकों ने दी अपने ग्राहकों को चेतावनी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), विजया बैंक सहित कई बैंक पहले ही अपने ग्राहकों को हड़ताल के बाद होने वाली असुविधा के बारे में जानकारी दे चुके हैं। भारतीय बैंक एसोसिएशन (आईबीए) ने सभी बैंकों को सूचित किया है कि भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) और आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीएए) ने विभिन्न मुद्दों को लेकर 27 दिसंबर से होने वाले हड़ताल के संबंध में नोटिस जारी किए हैं।
बैंक हड़ताल की वजह
एआईबीईए के महासचिव सी एच वेंकटचलम के मुताबिक, आईडीबीआई बैंक के कर्मचारियों के वेतन संशोधन की मांग से पिछले 5 साल से अधर में है, ऐेसे में बैंक यूनियन्स ने स्ट्राइक करने की सूचना दी है। उन्होंने कहा कि आईडीबीआई बैंक कमर्चारियों के वेतन संशोधन की मांग 2012 से ही विलंबित है, इसके लिए मुख्य श्रम आयुक्त ने 20 दिसंबर को एक सौहार्दपूर्ण बैठक बुलाई है।
हड़ताल पर जाने की धमकी
सी. एच वेंकटचलम ने कहा कि यदि आईबीए और बैंक प्रबंधन इस संबंध में कोई ठोस आश्वासन नहीं देते हैं तब बैंक यूनियन हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगे। गौरतलब है कि इस हड़ताल में अन्य बैंक संगठनों के शामिल होने की संभावना है। भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) और आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीएए) की अगुवाई में इस हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है। हांलाकि हड़ताल का असर कुछ ही क्षेत्रों में देखे जाने की संभावना है।