Mon. Dec 23rd, 2024
    redmi 6 a

    नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)| चीन स्थित ट्रांसन होल्डिंग्स की आईटेल मोबाइल भारत में 16 मई को नए फीचर वाला स्मार्टफोन लांच करने के लिए तैयार है, जो रेडमी6ए (redmi 6a) को टक्कर देगी।

    उद्योग के सूत्रों ने आईएएनएस से सोमवार को कहा कि आईटेल उपकरण के 5000 रुपये से कम कीमत पर लांच किए जाने की संभावना है।

    दूसरी तरफ 2जीबी व 16 जीबी रेडमी6ए का वर्तमान मूल्य 5,999 रुपये है।

    इस उपकरण में एआई डुअल कैमरा, जो काम करने के बजाय अच्छी तस्वीरे लेने में सक्षम है। इसके साथ ही मल्टीटास्किंग के लिए 2जीबी रैम, नवीनतम एंड्राएड पाई 9ओएस, फुल स्क्रीन एडी प्लस डिस्प्ले व डबल सिक्युरिटी सुविधाएं जैसे फिंगरप्रिंट व फेस अनलॉक भी मौजूद है।

    सूत्रों ने कहा कि आगामी आईटेल उपकरण बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में एक अच्छा विकल्प होगा।

    नवीनतम आईटेल पोर्टफोलियो में ए44 एयर (5.5-इंच फुल स्क्रीन उपकरण), ए44 पॉवर व ए 23 शामिल है, जिसकी कीमत क्रमश: 4,399, 4599 व 3,999 है।

    नवीनतम संयोजन पहले बार के खरीदारों व पुराने हैंडसेट की जगह नया मोबाइल के इच्छुक लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

    काउंटप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, कंपनी ने 2019 की पहली तिमाही में फीचर फोन सेगमेंट में 7 फीसदी की हिस्सेदारी दर्ज की है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *