Thu. Jan 23rd, 2025
    आईटी क्षेत्र

    आईटी क्षेत्र में काम करने वाले इंजीनियरों के लिए अब बेहतर खबर है, वेतन के मामले में सबसे बेहतर क्षेत्र कहे जाने वाले आईटी (इन्फॉर्मेशन टेक्नालजी) सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को मिलने वाली तनख्वाह में औसत 40% की की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

    हाल ही में आईटी सेक्टर में क्लाउड कम्प्यूटिंग, डाटा एनालिसिस और डिजिटल टेक्नालजी के क्षेत्र में काम कर सकने वालों की अधिक मांग उठी है, जिसके चलते इन सभी क्षेत्रों में 40 प्रतिशत तक की वेतन वृद्धि हुई है।

    लेकिन इस वृद्धि के बावजूद आईटी क्षेत्र में काम करने वाले इंजीनियर अपनी नौकरियों को और बेहतर विकल्प की तलाश के चलते छोड़ रहे हैं।

    जानकारों का कहना है कि इस समय 2 साल से 7 साल तक अनुभव रखने वाले कर्मचारियों को उनके पिछले वेतन की तुलना में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ काम करने करने का अवसर दिया जा रहा है। वर्तमान में इंजीनियरों के लिए आईटी सेक्टर से बेहतर कोई भी क्षेत्र नहीं है।

    विभिन्न कंपनियों में क्लाउड कम्प्यूटिंग और डिजिटल टेक्नालजी की जानकारी रखने वाले विशेषज्ञों की आवश्यकता पड़ रही है, जिसके चलते ये कंपनियाँ इससे अपने कर्मचारियों को अधिक से अधिक तनख्वाह उपलब्ध करवा रही है।

    इस क्षेत्र के विशेषज्ञों की माने तो नयी टेक्नालॉजी के चलते अब नए लोगों को मौका मिल रहा है, इसके चलते वेतन वृद्धि अब आसानी से हो रही है। ये दौर आईटी क्षेत्र में काम करने वालों के लिए सर्वोत्तम है।

    आईटी के साथ अन्य क्षेत्रों के इंजीनियरों के वेतन में काफी अंतर देखने को मिल रहा है। इस समय आईटी क्षेत्र की औसत सैलरी 3 लाख 30 हज़ार रुपये सालाना है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *