जेनेवा, 6 जुलाई (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कुवैत ओलंपिक समिति पर लगा प्रतिबंध पूरी तरह से हटा लिया है। आईओसी ने कुवैत ओलंपिक समिति पर लगा यह प्रतिबंध समिति द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा करने के बाद हटाया है। आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने पोस्ट के माध्यम से अपना वोट देकर इसका फैसला किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्पोर्ट्स क्लब की समीक्षा और नए सिरे से अधिनियम लागू करने से पहले रोडमैप का पालन निर्धारित समयसीमा के अनुसार किया गया है।
कुवैत पर यह प्रतिबंध 27 अक्टूबर 2015 को लगाया गया था। इसके बाद आईओसी की कार्यकारी बोर्ड ने 16 अगस्त 2018 को कुवैत ओलंपिक समिति पर से यह प्रतिबंध हटाने का फैसला किया था।