बेंगलुरु एफसी ने मंगलवार को श्री कांतिरावा स्टेडियम में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड की टीम को इंडियन सुपर लीग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में 3-0 से मात देकर 2018-19 आईएसएल सत्र के फाइनल में जगह बना ली है।
मैच में पहले हाफ में दोनो टीम में से कोई भी टीम गोल नही कर पाई। और पहला हॉफ बिना गोल किए समाप्त हो गया। पहले हाफ में दोनो टीमे अटैक करने की मानसिकता से खेल रही थी लेकिन फिर भी दोनो टीम डिफेंस भंग करने में नाकाम रही।
लेकिन बेंगलुरू एफसी की टीम ने दूसरे हाफ में एक बेहतरीन कमबैक किया और उनकी टीम से निकोलस लादिस्लाओ फेडोर फ्लोरेस जिन्हे प्यार से मिकु कहा जाता है ने खेले के 72वें मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल लगाया।
दिमास देलगाडा के 87वें मिनट में गोल से बेंगलुरू की टीम की जीत सुनिश्चित कर दी थी और स्कोर 2-0 हो गया था। जिसके बाद इंजरी टाइम में सुनील छेत्री ने (90+2) मिनट में एक गोल और गोल लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।
इससे पहले सेमीफाइनल के पहले लेग में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड ने बेंगलुरू एफसी को 2-1 से मात दी लेकिन दूसरे लेग में बेहतरीन वापसी करते हुए बेंगलुरू की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल के पहले लेग में एफसी गोवा ने मुंबई को 5-1 से मात दी, तो अब ऐसा मुश्किल ही लगता है कि दूसरा लेग खेलकर मुंबई की टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाएगी। मुंबई और गोवा की टीम आज सेमीफाइनल में दूसरे लेग में भिडे़गी।