Tue. Dec 24th, 2024
    chennai keral isl

    चेन्नई एफसी जो कि पिछले साल के गत चैंपियंस रह चुके हैं, उनके लिए इस साल चैंपियंस बनाना बहुत मुश्किल हैं क्योंकि चेन्नई की टीम इस सीजन अंक तालिका में बहुत पीछे चल रही हैं, और इस बार उनका प्ले-ऑफ में आना भी मुश्किल लग रहा हैं।

    विरवार को खेले गए आईएसएल के मैच में केरला ब्लास्टर्स औऱ चेन्नई की टीम आमने- सामने थी, मैच इतना रोमांचक हुआ की दोनो टीमो को बिना गोल के बिना मैच को खत्म करना पड़ा। इस मैच में चेन्नई के डिंफेंस की ताकत दिखी और टीम मैच को टाई पर रोकने में कामयाब रही।

    चेन्नई की टीम जो कि पिछेल सीजन आईएसएल की चैंपियन रह चुकी हैं, वह इस साल अंक तालिंक में 8 वे स्थान पर हैं, वह अपने 9 मैचों में से बस एक ही मैच जीती हैं, औऱ दो मैच ड्रा खेले हैं, अगर कल टीम केरला के खिलाफ मैच जीत जाती तो वह प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो सकती थी।

    मरीना मचन्स पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन कुछ नही कर पायी हैं, उन्होनें पिछले साल फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु एफसी जैसे मजबूत पक्ष  को हिला के रख दिया था, औऱ उन्होनें पिछले सीजन में पूरे मिलाकर 16 गोल मारे थे।

    इस सीजन चेन्नई के स्टार फुटबॉलर जेजे लालपेकुला भी अपनी टीम के लिए अबतक कुछ नही कर पाए, उन्होनें अपनी टीम चेन्नई के लिए पिछले सीजन 7 गोल मारे थे, इस सीजन अबतक उनके नाम सुखा पड़ा हैं।

    चेन्नई के कोच ग्रेगोरी ने केरला के साथ होने वाले मैच से पहले कहा था कि, “इस मैच में जीत दर्ज के जीत हासिल करनी हैं, औऱ हमारे प्लेयर को यह पता होना चाहिए कि हमारी टीम के लिए यह मैच जीतना बहुत जरुरी हैं। हमारी टीम को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ हार झेलकर बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई, हमें कैसे भी इस मैच को जीतकर दौड़ में वापस आना होगा”। ग्रेगोरी ने कहा हमारी टीम में पिछले सीजन वाले ही खिलाड़ी हैं फिर भी अब हमारी टीम गोल मारने में कामयाब नही हो पा रही।

    वही करेला ब्लास्टर्स की बात करे तो उनके लिए भी यह सीजन अच्छा नही रहा, अपने पहले मैच में कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल करके, वह अब तक जीत की राह नही देख पायी हैं, इस वक्त केरला ब्लास्टर्स की टीम 7वें स्थान पर हैं।

    पिली जर्सी में खेल रहे केरला ब्लास्टर्स के खिलाड़ियो को भी इस सीजन में गोल करने के लिए कई संघर्ष करने पर रहें हैं। उनको अपने पिछले मैच में नार्थइसट यूनाइटेड की टीम से फालतु टाइम मे 1-2 से मैच हारना पड़ा था।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *