Wed. Nov 6th, 2024

    हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में दक्षिण की दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें चेन्नइयन एफसी और केरला ब्लास्टर्स लीग के छठे सीजन के 42 वें मैच में आज यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी। मेजबान चेन्नइयन की टीम सात मैचों में छह अंकों के साथ नौवें नंबर पर है जबकि मेहमान केरला सात अंकों के साथ एक स्थान ऊपर आठवें नंबर पर हैं। चेन्नइयन ने अब तक केवल एक जीत दर्ज की है।

    चेन्नइयन का आक्रमण खराब फॉर्म से गुजर रही है और टीम ने सात मैचों में पहले हाफ में केवल एक गोल किया है। टीम ने अब तक केवल पांच गोल दागे हैं और उनमें से चार गोल नेरीजुस वालस्किस की ओर से आए हैं। टीम ने पिछले तीन मैचों के प्रत्येक मैच में अंतिम समय में गोल खाए हैं।

    दूसरी तरफ, केरला की हालत भी कुछ चेन्नइयन जैसा ही है। टीम ने पिछले सात मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं की है। केरला को पिछले लगातार तीन मुकाबलों में अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा है।

    चेन्नइयन की टीम अपने नए कोच कॉयले के मार्गदर्शन में घर में अपना पहला मैच खेलेगी। कॉयले चाहेंगे कि टीम घर में पूरी तैयारी के साथ उतरे और शानदार फुटबाल खेले।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *