Sat. Jan 18th, 2025
    isl

    कोलकाता, 28 मई (आईएएनएस)| दो बार इंडियन सुपर लीग खिताब जीत चुके एटीके ने मंगलवार को आयरलैंड के डिफेंडर कार्ल मैकहग और अटैकिंग मिडफील्डर माइकल सूसाइराज तथा माइकल रेन के साथ करार की घोषणा की है।

    इन सभी खिलाड़ियों के साथ लीग के आगामी सीजन के लिए करार किया गया है।

    आयरलैंड के लिए खेल चुके मैकहग दो साल के करार के तहत एटीके से जुड़े हैं। वह इससे पहले स्कॉटिश प्रीमियरशिप क्लब मगरवेल के साथ खेल रहे थे।

    मैकहग मुख्यतया सेंटर बैक हैं लेकिन वह लेफ्ट बैक में भी खेल सकते हैं।

    सूसाइराज लीग के बीते सीजन में जमशेदपुर एफसी के लिए खेले थे। 14 मैचों में सूसाइराज ने चार गोल किए थे। एटीके ने सूसाइराज के साथ पांच साल का करार किया है।

    करार करने वाले तीसरे खिलाड़ी रेन हैं, जो आईलीग में चेन्नई सिटी के लिए बतौर मिडफील्डर खेलते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *