नई दिल्ली, 22 मई (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को आईएलएंडएफएस के चार पूर्व निदेशकों के घरों व दफ्तरों की तलाशी ली।
संकट में फंसी कंपनी आईएलएंडएफएस के पूर्व निदेशकों के मुंबई स्थित घरों व दफ्तरों की तलाशी कथित तौर पर धनशोधन के मामले के सिलसिले में ली गई है।
एजेंसी राजेश कोटियन, शेहजाद डिलन, मानू कोचर और मुकुंद सप्रे के घरों की तलाशी ले रही है।
ईडी ने इससे पहले कहा था कि धन शोधन निवारण कानून के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज करने के बाद मामले में इसी प्रकार की तलाशी फरवरी में ली गई थी।
आईएलएंडएफएस पर करीब 91,000 करोड़ रुपये का कर्ज है और उदय कोटक की अगुवाई में कंपनी का नया बोर्ड कर्ज उतारने के लिए कंपनी की परिसंपत्तियां बेचने की कोशिश में है।