Mon. Jan 20th, 2025

    भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 50वें संस्करण के उद्घाटन में शामिल होने यहां आए केंद्रीय पर्यावरण-वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो गोवा के गर्म और उमस भरे मौसम से परेशान हो गए। सूट में असहज महसूस कर रहे सुप्रियो ने कहा कि अगर उनके पास जादू की छड़ी होती तो वह मौसम को थोड़ा ठंढा कर देते।

    सुप्रियो ने कहा, “मेरी एक ही चाहत है। यदि मेरे पस कोई जादुई छड़ी होती तो मैं मौसम को थोड़ा ठंढा कर देता। इस गर्मी में टक्सडोस और काला सूट पहनना परेशानी की बात है।”

    उद्घाटन समारोह श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था, लेकिन यहां आद्र्रता 58 प्रतिशत और शहर में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा।

    कोलकाता से मुंबई की अपनी यात्रा को याद करते हुए सुप्रियो ने कहा कि वह संगीत ही था, जिसके चलते वह राजनीति में आए।

    उन्होंने कहा, “मैंने राजनीति में आने के लिए राजनीति नहीं की। मेरा संगीत मुझे राजनीति में लेकर आया।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *