ऐसे रेल यात्री जो रेलवे टिकट व अन्य सेवाओं के लिए रेलवे की वेबसाइट का उपयोग करते हैं, उन्हे 9 व 10 नवंबर को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इन दोनों दिन रेलवे का यात्री रिज़र्वेशन सिस्टम आंशिक रूप से बंद रहेगा।
रेलवे ने इसके लिए बकायदा सूचना जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली पैसेंजर रिज़र्वेशन सिस्टम 9 नवंबर को रात 11:45 बजे से 10 नवंबर रात 1:40 बजे तक बंद रहेगा।
इसके तहत रेलवे की तमाम सुविधाएं जैसी रिज़र्वेशन, इंटरनेट बुकिंग और टेलेफोन इनक्वायरी इस दौरान बंद रहेगी। रेलवे की ये सभी सुविधायें लिए करीब 2 घंटे के लिए अनुपलब्ध रहेंगी।
मालूम हो कि आमतौर पर रेलवे की वेबसाइट रोजाना रात 11:30 से रात 12:30 तक बंद रहती है।
गौरतलब है कि त्योहारों के सीज़न के चलते रेलवे वेबसाइट पर पहले से ही काफी लोड है, अब ऐसे में रेलवे द्वारा वेबसाइट 2 घंटे के लिए बंद किए जाने पर पर रेल यात्रियों को ख़ासी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
रेलवे के इस कदम से सबसे अधिक समस्या तत्काल टिकट बुक करने वाले लोगों के सामने खड़ी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: दलालों के चलते दोगुने दामों पर मिल रही है रेलवे की तत्काल टिकट
यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने दिवाली, छठ पूजा के तहत कम किए अपने टिकटों के दाम