Mon. Dec 23rd, 2024
    make irctc account in hindi

    विषय-सूचि

    आईआरसीटीसी क्या है? (what is irctc in hindi)

    आप जब भी कहीं सफर के लिए निकलते हैं तो ट्रेन की टिकट तो जरूर कराते होंगे। आज हम आपको IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल एप्प में अकाउंट बनाना सिखाएंगे। आप इस अकाउंट की मदद से घर बैठे ट्रेन की टिकट बड़े ही आसानी से बुक कर सकते हैं।

    IRCTC दरअसल, एक शार्ट फॉर्म है जिसका फुल फॉर्म है इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिस्ट कारपोरेशन। ये मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट दोनों से चलाया जा सकता है।

    आप इससे कोई भी ट्रेन और फ्लाइट्स की टिकट भी बुक कर सकते हैं। आप अपनी पुरानी बुकिंग को सँभालने के साथ किसी टिकट को कैंसिल भी कर सकते हैं। आप यहाँ किसी भी प्रकार से अपना भुगतान कर सकते हैं।

    अगर आप IRCTC वॉलेट का उपयोग करते हैं तो आपको कुछ छूट भी मिलती है। आप नेटबैंकिंग, वॉलेट्स ,डेबिट कार्ड आदि किसी भी मोड से भुगतान कर सकते हैं।

    आईआरसीटीसी का अकाउंट कैसे बनाएं? (how to make irctc account in hindi)

    आप irctc का अकाउंट दो तरीके से बना सकते हैं। आप मोबाइल के जरिये अकाउंट बना सकते हैं और वेबसाइट के जरिये भी ये अकाउंट बना सकते हैं।

    IRCTC एप्प पर अकाउंट कैसे बनायें? (how to make irctc account from app in hindi)

    एप्लीकेशन आप कुछ ही प्लेटफार्म पर से डाउनलोड कर सकते हैं। आप को आईफोन या एंड्राइड यूजर होना जरुरी है।

    • सबसे पहले आप प्ले स्टोर या आई फ़ोन के स्टोर से IRCTC कनेक्ट एप्प सर्च कर के डाउनलोड कर लें।

    https://play.google.com/store/apps/details?id=cris.org.in.prs.ima

    • एप्प को खोले और रजिस्टर का बटन दबाएं।

    irctc app

    • रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम , आयु , यूजरनाम और पासवर्ड भर दीजिये।

    irctc account

    • इसके बाद आप से आपके घर का एड्रेस माँगा जायेगा उसे भी भर दें।
    • इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल को वेरीफाई कर लें।
    • इसके लिए आपको OTP की जरुरत पड़ेगी जो आपके मोबाइल में भेजा जायेगा।
    • वेरिफिकेशन के बाद आप अपने यूजरनाम और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं।

    IRCTC वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाएं? (make irctc account from website in hindi)

    • सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाएँ।

    irctc website account

    • अब वेबसाइट के खुलने पर आप को सबसे ऊपर रजिस्टर का बटन दिखेगा उसे दबा दे।
    • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।

    irctc website account

    • आप अपनी सारी जानकारी भर के यूजरनेम और पासवर्ड चुन लें।

    irctc account in hindi

    • ध्यान रहे आप वही नाम डालें जो नाम आपके आइडेंटिटी  कार्ड में लिखा हो।
    • साड़ी जानकारी देने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
    • अब आपका अकाउंट बन चूका है पर एक्टिवेट नहीं है।

    irctc अकाउंट एक्टिवेट कैसे करें? (activate irctc account in hindi)

    irctc account activate

    • आप इसके लॉगिन पेज पर जाएँ।
    • लॉगिन पेज पर अपना यूजरनेम और पासवर्ड डाल के लॉगिन का बटन दबा दे।
    • अब अपना नंबर और ईमेल को OTP द्वारा वेरीफाई कर ले।
    • ध्यान रहे OTP आने में कुछ वक्त लग सकता है।
    • अब आपका अकाउंट बन चूका है और एक्टिव भी है।
    • आप अब घर बैठे ट्रेन और फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं।

    सम्बंधित:

    1. प्रीमियम तत्काल क्या है?
    2. आप तत्काल टिकट कितने दिन पहले बुक कर सकते हैं?

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं। 

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *