Mon. Jan 6th, 2025

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी-एम) के छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण के दौरान 184 कंपनियों द्वारा कुल 831 छात्रों को नौकरियों के ऑफर मिले हैं। आईआईटी-एम ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि इस पेशकश में 17 कंपनियों द्वारा 34 अंतर्राष्ट्रीय नौकरियां शामिल हैं।

    आईआईटी-एम के अनुसार, अगर पहले से ही ऑफर की गई 167 नौकरियों को भी शामिल कर लिया जाए तो संस्थान में नौकरी के प्रस्तावों की कुल संख्या 998 होगी।

    प्लेसमेंट का दूसरा चरण जनवरी 2020 की दूसरी छमाही में शुरू होगा।

    2019-20 के दौरान कैंपस प्लेसमेंट के लिए कुल 1,298 छात्र मैदान में थे।

    स्वीकृत प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) को शामिल करें तो कुल 848 छात्रों को पहले ही नौकरी पर रखा जा चुका है।

    इस बार नौकरियों के लिए हुआ छात्रों का चयन पिछले वर्ष (2018-19) के आसपास ही है। उस समय कुल 844 छात्रों को पहले चरण में नौकरी का प्रस्ताव मिल गया था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *