मंजाप्पदा, जो की केरला ब्लास्टर्स का प्रशंसक समूह हैं, उन्होने केरला ब्लास्टर्स के 10वे मैच मे उनका साथ नही दिया, और मैच देखने तक नही आए, केरला ब्लास्टर्स की टीम इस सीजन अबतक अच्छा प्रदर्शन नही कर पायी है, इसलिए उनके प्रशंसक जमेशदपुर के खिलाफ कल रात खेले गए मुकाबले मे उनका मैच देखने नही आए।
The usual banners have all gone. New ones are here and they are louder. #KeralaBlasters #KERJAM pic.twitter.com/Tmlcp6G1Vy
— Arun George (@saysarun) December 4, 2018
डेविड जेम्स की टीम अभी अपने एक बुरे दौर से गुजर रही है और इस सीजन मे कोलकाता के खिलाफ अपने पहले मैच मे उन्होने जीत हासिल की थी और उसके बाद अभी तक खेले गए मैचो में उनकी टीम कोई जीत दर्ज नही कर पायी है। इस सीजन के शुरुआती दिनो मे कई संदिग्ध बदलाव होने के बाद भी केरला ब्लास्टर्स की टीम अपनी हार टालने मे समक्ष नही हो पायी है। इससे पहले उन्होने चेन्नई की टीम के खिलाफ टाई मैच खेला था।
इस सीजन केरला ब्लास्टर्स के लिए अबतक एक विनाशकारी शुरुआत रही हैं, जिसके कारण मैदान मे उनके प्रशंसको मे कमी आयी है, इससे पहले गोवा के खिलाफ खेले गए मैच से अब के आकड़े की बात करे तो केरला की टीम के 20,000 प्रशंसक कम हुए है।
मैदान के बाहर और अंदर दोनो मे परीक्षण चलाने के बाद, मंजाप्पदा के प्रशंसक समूह ने सोशल मीडिया पर एक पोल चलाया की उनको केरला का मैच देखने जाना चाहिए कि नही, तो ऐसे में पोल में ज्यादा संख्या में लोगो ने मैच ना देखने जाने का समर्थन किया, औऱ इसलिए वह जमेशदपुर के खिलाफ केरल की टीम का मैच देखने नही आये।
प्रशंसक समूह बस इतने पर ही नही रुके बल्कि, प्रशंसक समूह ने मुख्य कोच के द्वारा बनायी गई रणनीतियो पर भी सवाल उठाए है।
केरला ब्लास्टर्स के कोच डेविड जेम्स ने इन दोवो का स्वीकार करके कहा कि यह खिलाड़यो और समर्थको के लिए सही नही चल रहा है, लेकिन टीम मैच टाई करके अंक तालिका में कुछ ना कुछ अंक जोड़ रहे है। केरला ब्लास्टर्स की टीम इस वक्त 10 मैचो मे से एक मैच जीतकर अंक तालिका मे 9 प्वाइंट के साथ सातवे स्थान पर है।