Thu. Dec 19th, 2024
    chandrababu-naidu

    लोक सभा चुनाव सर पर है। इसी को लेकर तमाम सत्ताधारी दल आज कल जनता के लिए लुभावन काम कर रहे है। पांच साल नींद में सोने के बाद यह समय राजनैतिक दलों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।

    हर दल इसी वक्त ज़्यादा से ज़्यादा काम कर अपना चुनावी मंच सजाता है। इसी की कवायद आज कल भाजपा समेत तमाम दल कर रहे है।

    हाल ही में आंध्र प्रदेश में सरकार ने बेरोज़गार युवाओं के लिए एक पेंशन का प्रावधान पास किया है। जिसके तहत आंध्र प्रदेश के युवाओं को मासिक 1000 रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे।

    आंध्र प्रदेश के मंत्री ने प्रेस से बातचीत करी। उन्होंने बताया, ”आंध्र प्रदेश की कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। कहा है कि वह मुख्यमंत्री युवा नेस्तम को लेकर आएगी। इस योजना के तहत राज्य के युवकों (जिनके पास नौकरी नहीं है) को बेरोजगारी पेंशन दी जाएगी। युवाओं को इसके अंतर्गत एक हजार रुपए दिए जाएंगे। साथ ही यह प्लैटफार्म कौशल विकास से भी जुड़ा रहेगा।”

    कौन होगा लाभान्वित?

    सूत्रों के अनुसार 22 से 35 वर्ष के युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। सरकार की तरफ से इस योजना के अंतर्गत लगभग 12 लाख युवा लाभान्वित होंगे।

    इसके साथ साथ सरकार रोज़गार संबंधी अवसर एवं स्किल डैवलपमेंट और ट्रेनिंग पर भी खासा ध्यान देगी। इस योजना को खुद मुख्यमंत्री खुद लांच करेंगे।

    लोकेश ने बताया, “साल 2014 के चुनावी अभियान के दौरान चंद्रबाबू नायडू ने इस योजना को लागू करने का वादा किया था। यही कारण है कि इसे सरकार जल्द ही लेकर आएगी।”

    राज्य की कैबिनेट ने इसके अलावा फैसला किया है कि वह 20 हजार रिक्त पद, 9000 शिक्षकों के खाली पदों और अन्य विभागों में खाली चल रहे पदों को भरेगी। अब देखना यह दिलचस्प होगा की इस योजना के तहत अगले साल चुनाव में इसका फायदा मिलेगा या नहीं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *