Fri. Nov 15th, 2024

    आंध्रप्रदेश सरकार के ओर से राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा नेस्तम योजना की शुरुवात की जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, आज(मंगलवार) इस योजना का शुभारंभ करेंगे।

    हर विधानसभा क्षेत्र के जिन युवकों ने इस योजना के लिए आवेदन दिए हैं, उन्हें कल योग्यता प्रमाणपत्र सोंपे जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत राज्य के शिक्षित और बेरोजगार युवकों को करियर गाइडेंस दिया जाएगा और उन्हें आर्थिक मदत भी मुहैय्या करायी जाएगी।

    आंध्रप्रदेश के आयटी मंत्री नारा लोकेश ने कहा, “अब तक(सोमवार शाम तक) कुल 1 लाख 86 हजार आवेदनों को जांचा गया हैं। आवेदकों के बैंक खातों में ₹1 को ट्रान्सफर किया गया हैं। सरकार के ओर से दिए जानेवाले ₹1000 की आर्थिक मदत में से शेष ₹999 को, 3 अक्टूबर को ट्रान्सफर किया जाएगा।”

    “हर महीने के 25 तारीख को नए आवेदन स्वीकारे जाएँगे और महीने के अंत तक उन्हें जांचा जाएगा और आनेवाले महीने के एक तारीख तक आर्थिक मदत की पूरी धनराशी आवेदकों के खातों में जमा कर दी जाएगी।”

    “2.5 एकर से ज्यादा जमीन जिन आवेदकों के पास हैं उन्हें पहले इस योजना के लिए अयोग्य बताया गया था। लेकिन अब हर जिसीके पास सफ़ेद राशन कार्ड होगा, वह इस योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं। इस योजना से जुड़े सभी कोम्प्लैंट्स को एक सप्ताह के अन्दर सुलझाया जाएगा।”

    By प्रशांत पंद्री

    प्रशांत, पुणे विश्वविद्यालय में बीबीए(कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) के तृतीय वर्ष के छात्र हैं। वे अन्तर्राष्ट्रीय राजनीती, रक्षा और प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज में रूचि रखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *