Tue. Jan 21st, 2025
    आंद्रे रसेल

    आईसीसी विश्व कप 2019 में 500 के स्कोर को छूने की बात हो रही है और भारत के कप्तान विराट कोहली ने विश्वकप से पहले कप्तान सम्मेलन में कहा था इस विश्वकप में इंग्लैंड की टीम 50 ओवर के प्रारुप में 500 का स्कोर बना सकती है। लेकिन मेजबान इंग्लैंड के अलावा कोई और दूसरी टीम जो इस बात को सच कर सकती है तो वो कोई और नही वेस्टइंडीज की टीम है।

    वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी में बहुत अधिक मारक क्षमता है क्योंकि उनके अधिकांश बल्लेबाज प्राकृतिक छक्के लगाने वाले हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वॉर्म-अप खेल के दौरान अपने 421 रन बनाए थे।

    शाई होप ने उस वार्म-अप मैच में शानदार शतक बनाया। लेकिन अगर वेस्टइंडीज एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में 500 रन बनाने के लिए पहला पक्ष बनना चाहता है, तो किसी को यह मानना होगा कि क्रिस गेल और आंद्रे रसेल को प्रमुख भूमिका निभानी होगी।

    वेस्टइंडीज शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत करेगा और रसेल टूर्नामेंट में विश्व रिकॉर्ड होल्डर के साथ प्रवेश करेंगे। रसेल विश्वकप में 130.45 की स्ट्राइक रेट के साथ प्रवेश कर रहे है- जो की एकदिवसीय क्रिकेट में किसी खिलाड़ सबसे ज्यादा का स्ट्राइक रेट है।

    अपने 52 वनडे मैचो में रसेल ने 998 रन बनाए है जो की 1000 रन बनाने से केवल 2 रन दूर है। रसेल का पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप के मैचो में शानदार रिकॉर्ड रहा है।

    रसेल ने 2015 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ 13 गेंदो 42 रन की पारी खेली थी जिसमें चार छक्के लगाए थे और फिर गेंदबाजी में भी 3 विकेट लिए थे। जिसके बाद पाकिस्तान विश्वकप से बाहर हो गई थी।

    हार्ड-हिटिंग आलराउंडर इस समय सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है और उन्होने न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म-अप मैच में 25 गेंदो में 54 रन की पारी खेली थी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *