आंद्रे रसेल शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग में 1,000 रन और 50 विकेट का एक अनोखा दोहरा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए है क्योंकि विंडीज़ के ऑलराउंडर ने किरोन पोलार्ड और शेन वॉटसन के संयुक्त रिकॉर्ड को पछाड़ा है जिन्होने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 62 मैच खेले थे। रसेल ने यह मुकाम हासिल करने के लिए केवल 57 मैच खेले है और वह चल रहे आईपीएल में अपने खतरनाक पॉवर हिटिंग से गेंदबाजो को ध्वस्त करने में सक्षम है। रसेल ने इस आईपीएल में अपने कंधे की चोट के चलते ज्यादा गेंदबाजी नही कि है लेकिन कल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उन्होने श्रेयस अय्यर का अहम विकेट चटकाया था।
रसेल, पोलार्ड और वॉटसन के बाद, ड्वेन ब्रावो चौथे ऐसे खिलाड़ी है जिन्होने 1000 रन और 50 विकेट का दोहरा रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। ब्रावो ने यह मुकाम 78 मैचो में हासिल किया है तो वही दक्षिण-अफ्रीका के आलराउंडर जैक कैलिस ने यह मुकाम 79 मैच में हासिल किया था।
इस बीच, रसेल इस समय केकेआर की टीम से एक शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। 30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अबतक खेले 7 मैचो में 302 रन बनाए है जिसमें 29 छक्के और 20 चौके शामिल है। जैसे की रसेल इस आईपीएल में ज्यादा गेंदबाजी नही कर पाए है लेकिन उन्होने फिर भी अब तक फेंके 12 ओवरो में 7 मैचो में 6 विकेट चटकाए है।
कल रात दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में, रसेल ने 21 गेंदो में 45 रन की पारी खेली थी जिसकी बदौलत केकेआर की टीम 20 ओवर में 178 रन बनाने में कामयाब रही। रसेल का बखूबी साथ युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने निभाया, जिन्हे कल केकेआर की टीम ने क्रिस लिन और सुनील नारायण की अनुपस्थिती में ओपनिंग में उतारा था। गिल ने 39 गेंदो में 65 रन की शानदार पारी खेली थी जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे।
हालांकि, केकेआर की टीम को कल मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसकी बदौलत अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में नंबर-4 पर आ गई है।