सिद्धर्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ अभी हाल ही में रिलीज़ की गयी। यह फिल्म रिलीज़ के दो दिनों में ही ऑनलाइन लीक हो गयी। फिल्म कई टोरेंट वेबसाइट पर रिलीज़ के दो दिनों में उपलब्ध हो गयी है।
इस फिल्म के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की ‘बाबूमोशाय बन्दूकबाज़’ भी रिलीज़ की गयी थी। नवाज़ के फिल्म तो रिलीज़ से पहले ही पायरेसी का शिकार बन गयी।
‘अ जेंटलमैन’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। फिल्म ने रिलीज़ से पहले दिन 4.04 करोड़ का और दूसरे दिन 4.36 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इस तरह इस फिल्म की दो दिनों की कमाई 8.40 करोड़ तक पहुँच गयी है। यह फिल्म दुनियाभर में लगभर 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गयी। खबरों के हिसाब से, अ जेंटलमैन का एचडी संस्करण भी अधीभारण पर है।
इस फिल्म की कहानी गौरव पर आधारित है। इस फिल्म में गौरव की भूमिका अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाई है। फिल्म की कहानी शुरू होती है विदेश में रह रहे गौरव से जिसके वीरान घर की ग्रहस्ती सँभालने वाली की तलाश होती है । फिल्म में थोड़ा आगे जाके, गौरव की मुलाकात काव्या से होती है। इस फिल्म में काव्या के किरदार में जैकलीन फर्नांडीज नज़र आएगी। जहाँ, गौरव काव्य पर लटू हो जाते है वही काव्या को गौरव में कोई दिलचस्पी नहीं होती। काव्या को ज़िन्दगी में हर दिन कुछ रोमांचक करना पसंद होता है और उनको गौरव जैसे सीधे साधे लड़के नहीं बहते। कुछ समय बाद, गौरव अपनी नौकरी से सम्बंधित कुछ काम के सिलसिले में अपने देश वापस आते है और वही कहानी में ट्विस्ट आता है। भारत में कर्नल उर्फ़ सुनील शेट्टी को गौरव जैसे दिखने वाले ऋषि की तलाश होती है। ऋषि एक गुंडा होता है जो कर्नल के नीचे काम करता है। कर्नल सीधे साधे गौरव को ऋषि समझके उसको अपनी गिरफ्त में ले लेते है। फिल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना बॉलीवुड का सफर ‘स्टूडेंट ऑफ़ था ईयर’ से शुरू किया है। अ जेंटलमैन सिद्धार्थ की सातवीं फिल्म है। एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के बाद, सिद्धार्थ का बॉलीवुड का करियर बीच मझधार में खड़ा है।