Sun. Nov 17th, 2024
    आलोक नाथ

    मीटू कैंपेन जिसमे कई दिग्गज लोगो के नाम सामने आए थे उनमे से एक नाम अालोक नाथ का भी था। लेखक विनीता नंदा ने उनके खिलाफ आवाज़ उठाई थी फिर उसी कड़ी में संध्या मृदुल और दीपिका अमिन जैसी कई एक्ट्रेस ने भी उनके साथ आलोक नाथ द्वारा की गयी बदतमीज़ी का काला चिट्टा खोला।

    उन्ही की शिकायत का नतीजा है कि मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने बाबूजी नाम से मशहूर एक्टर के ऊपर एफआईआर दर्ज़ कर दी है।

    रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई पुलिस के एडिशनल सीपी ने कहा है कि विनीता नंदा की शिकायत के बाद, ओशिवारा पुलिस ने आलोक नाथ के ऊपर इंडियन पेनल कोड(रेप) की धारा 376 के तहत एफआईआर दर्ज़ की है।

    सिने और टेलीविज़न आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) ने एक्टर को बुलाके उनके ऊपर लगाए हुए इल्ज़ामो की सफाई भी मांगी थी मगर एक्टर के ऐसा ना करने पे उन्हें इस एसोसिएशन से निकाल दिया गया।

    एसोसिएशन ने ट्विटर की मदद से इस खबर की जानकारी देते हुए कहा-“आलोक नाथ के खिलाफ लगाए हुए इल्ज़ामो को मद्देनज़र रखते हुए, बहुत सोच और विचार के बाद, सिंटा की एग्जीक्यूटिव कमीटी ने उन्हें निकाल दिया है।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *