Thu. Jan 23rd, 2025
    अहमद पटेल

    नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस में नेतृत्व संकट के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे व दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को पार्टी कोषाध्यक्ष अहमद पटेल से पार्टी कार्यालय पर अलग-अलग मुलाकात की।

    कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को मनाने के प्रयास के तहत कांग्रेस के दिग्गजों से मिल रहे हैं।

    राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के दौरान पद छोड़ने का प्रस्ताव दिया था।

    अहमद पटेल से अपनी मुलाकात के बाद खड़गे ने आईएएनएस से कहा, “हम चाहते है कि राहुल जी पार्टी अध्यक्ष के तौर पर बने रहें। सभी राज्य इकाइयां व पार्टी कार्यकर्ता प्रस्ताव पारित कर रहे हैं कि राहुल जी पार्टी प्रमुख रहें और हमें उम्मीद है कि वह पार्टी प्रमुख पद से हटने का प्रस्ताव वापस ले लेंगे।”

    अहमद पटेल को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी का करीबी सहयोगी माना जाता है।

    खड़गे को 2019 के आम चुनावों में कर्नाटक के गुलबर्गा लोकसभा सीट से हार मिली थी।

    अहमद पटेल के खड़गे से मुलाकात के कुछ समय बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अहमद पटेल से मुलाकात की।

    दिग्विजय सिंह, भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ चुनाव हार गए थे।

    राहुल गांधी के प्रस्ताव को सीडब्ल्यूसी सदस्यों ने सर्वसम्मति से खारिज कर दिया है।

    कई वरिष्ठ नेताओं ने भी बीते कुछ दिनों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की है।

    दिल्ली कांग्रेस की प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बुधवार को राहुल गांधी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और उनसे इस्तीफे के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *