गुजरात चुनाव को लेकर इन दिनों पुरे देश में गर्माहट बढ़ी हुई है, इस चुनाव से ठीक पहले राज्य के मुख्यमंत्री ने गुजरात के कांग्रेस के मुख्य नेता अहमद पटेल पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। रुपानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की और से जो आईएस आतंकी गिरफ्तार हुए है वह कांग्रेस नेता अहमद पटेल के सरंक्षण वाले अस्पताल में कार्य करते थे। इन आरोपों आरोपों के जवाब में अहमद पटेल ने आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा है कि यह आरोप निराधार है।
क्या है मामला
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते(एटीएस) ने सूरत से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था, इन संदिग्धों के लिंक आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने का शक जताया जा रहा है, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये संदिग्ध गुजरात विधानसभा चुनाव के वक़्त बड़े ब्लास्ट की साजिश रच रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में संदिग्धों ने बताया कि उन्होंने गुजरात के धार्मिक स्थलों की रैकी की थी, जहां ब्लास्ट करने के बाद उनका विदेश भाग जाने का प्लान था। संदिग्धों के बारे में मिली जानकारी के अनुसार वे आतंकी अच्छे पढ़े लिखे थे, उनमे से एक पेशे से वकील है, दूसरा हॉस्पिटल में टेक्नीशियन की नौकरी करता है।
क्या आरोप लगाए सीएम ने
गुजरात के सीएम विजय रुपानी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जो आतंकी एटीएस के द्वारा पकडे गए है वह कांग्रेस के नेता अहमद पटेल के सरंक्षण वाले अस्पताल में नौकरी करते थे। इस मामले को लेकर सीएम विजय रुपानी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी और गुजरात के कांग्रेस के नेता अहमद पटेल से इस्तीफा माँगा है।
अहमद पटेल ने दिया जवाब
गुजरात के मुख्यमंत्री के आरोपों का जवाब देते हुए अहमद पटेल ने ट्वीट किये जिसमे उन्होंने लिखा कि मेरे ऊपर भाजपा द्वारा लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार है, मेरी पार्टी और मैं आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए गुजरात एटीएस की तारीफ़ करता हूं। साथ ही साथ आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी और जल्द करवाई करने की मांग करता हूं।
My party and I appreciate the ATS’s effort to nab the two terrorists. I demand strict and speedy action against them. (1/3)
— Ahmed Patel Memorial (@ahmedpatel) October 27, 2017
The allegations put forward by BJP are completely baseless. (2/3)
— Ahmed Patel Memorial (@ahmedpatel) October 27, 2017
आगे अहमद पटेल ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की आड़ में शान्ति प्रिय गुजरात और गुजरातियों में फुट ना डाली जाए, कांग्रेस नेता पटेल ने कहा कि हम अपील करते है कि चुनावी फायदे के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे का राजनीतिकरण ना किया जाए ये देश के लिए अच्छा नहीं है।
We request that matters of national security not be politicised keeping elections in mind (3/3)
— Ahmed Patel Memorial (@ahmedpatel) October 27, 2017
अस्पताल की ओर से भी इस बात को लेकर जवाब आ गया है अस्पताल प्रशाशन का कहना है कि संदिग्ध आरोपी को परीक्षा के बाद हॉस्पिटल में नौकरी मिली थी, वह 4 अक्टूबर को ही अस्पताल को इस्तीफा दे गया था, जिसे अस्पताल प्रशाशन ने मंज़ूर भी कर लिया है।
उधर कांग्रेस ने भी दिया जवाब
सीएम रुपानी के द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में कांग्रेस ने एक प्रेस रिलीज़ जारी की जिसमे कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सफाई देते हुए कहा कि चुनाव से पहले हताश हो चुकी भाजपा अब ओछी राजनीती करने पर उतर आयी है। अहमद पटेल ने अस्पताल से साल 2014 में ही इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद अहमद पटेल किसी भी तरह अस्पताल से जुड़े नहीं रहे है।
आज गुजरात में हार का मुँह देख रही भाजपा द्वारा श्री अहमद पटेल जी पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाये गये। स्पष्ट तथ्यों द्वारा हमारा ब्यान 1/ pic.twitter.com/QkJVkYgy38
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 27, 2017
कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने आगे कहा कि ऐसे में कोई शख्स पकड़ा जाता है तो साल 2014 के ट्रस्टी को कैसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। रणदीप सुरजेवाला ने आगे सीएम रुपानी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रहे है।