उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैज़ाबाद का नाम अयोध्या किये जाने के बाद अब गुजरात सरकार अहमदाबाद का नाम बदलना चाहती है।
गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने इस सम्बन्ध में एक बयान देकर नयी बहस को जन्म दे दिया है। नितिन पटेल ने कहा कि अगर गुजरात के लोग सहमति दें तो अहमदाबाद का नाम बदल कर कर्णावती किया जा सकता है।
अहमदाबादा का इतिहास काफी पुराना है इसलिए इसे विश्व हरिटेज सिटी होने का गौरव प्राप्त है। अहमदाबाद शहर 11वीं शताब्दी में बसना शुरू हुआ था तब इसका नाम अश्वाल हुआ करता था। चालुक्य राजा कर्ण ने अश्वाल के भील राजा को हरा कर साबरमती नदी के तट पर कर्णावती को बसाना शुरू किया। कर्णावती के बगल में 1411वी सदी में सुलतान अहमद शाह ने एक नए शहर को बसाया और उसे अपने नाम पर अहमदाबाद नाम दिया।
गुजरात के उपमुख्यमंत्री ने कहा लोगों को कर्णावती नाम बहुत पसंद है। अगर लोगों की इच्छा है तो हम कानूनी प्रक्रिया के जरिये उचित समय पर अहमदाबाद का नाम कर्णावती करेंगे।
उधर पटेल के इस बयान के बाद गुजरात सरकार विपक्ष के निशाने पर भी आ गई। कांग्रेस ने इसे घटिया चुनावी स्टंट करार दिया है।