Thu. Dec 19th, 2024
    asrani

    मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)| ‘शादी के पतासे’ में नजर आने जा रहे दिग्गज अभिनेता असरानी (Asrani) का कहना है कि यह हास्य से भरपूर एक अच्छी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है, जो आज के समय बहुत कम बनती है। असरानी ने ‘शादी के पतासे’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सह कलाकारों शगुफ्ता अली, मीर सरवर और फिल्म के निर्देशक शाहिद काजमी के साथ यहां सोमवार को मीडिया से बातचीत की।

    फिल्म की कहानी एक परिवार और उसके संघर्ष के बारे में हैं और एक शादीशुदा दंपति के बारे में है जो परिवार के मूल्यों और परंपराओं को कायम रखने की पूरी कोशिश करते हैं।

    इस दौर में पारिवारिक मनोरंजन के बारे में पूछे जाने पर असरानी ने कहा, “हृषिकेश मुखर्जी, गुलजार साहब, शक्ति सामंत और बी.आर. चोपड़ा जैसे फिल्मकार इस तरह की फिल्में बनाते थे और मैंने इन सभी फिल्मकारों के साथ काम किया है। मुझे लगता है कि लंबे समय के बाद, एक अच्छी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म बनी है और इस फिल्म में कई शेड्स हैं जो आज के समय में बहुत कम देखने को मिलते है।”

    ‘शादी के पतासे’ 19 जुलाई को रिलीज होगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *