असम चाय बगान में काम करने वाले लोगों की जहरीली शराब पीने से लगातार मौत हो रही है। ताजा प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अबतक 124 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं लगभग 330 लोग इलाजरत्त हैं। बीते कल मृत लोगों की संख्या 102 थी, जो आज 124 हो गई है।
अधिकारियों के मुताबिक,”लगभग 330 लोगों का इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।” ज्ञात हो कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में भी जहरीली शराब का सेवन करने से कई लोगों की जान गई थी।”
न्यूज ऐजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ‘जोरहाट मेडिकल कॉलेज में 71 लोगों की जान गई है वही 272 लोगों का अभी भी इलाज जारी है।’ इसके अलावा जोरहाट जिले के तीताबूर सब-डिविजन मेडिकल कॉलेज में अन्य चार लोगों की जान गई है।
गोलाघाट जिले में अब तक 49 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं गोलाघाट मेडिकल कॉलेज में 59 लोग भर्ती हैं। बता दें कि जहरीले शराब का सेवन करने से राज्य में अचानक लोग बीमार पड़ने व मरने लगे थे, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आई और तफ्तीश शुरु हुई।
शनिवार को प्रदेश मुख्यमंत्री सर्वानंदा सोनेवाल व स्वास्थ्य मंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा ने जोरहाट पहुंचकर मामले का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने मृतकों के परिवार वालों को 2 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने की बात की। साथ ही इलाजरत्त लोगों को भी 50 हजार देने की घोषणा की। जोरहाट व गोलाघाट के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी न हो इसके मद्देनजर आस-पास जैसे असम मेडिकल कॉलेज ऑफ डिब्रुगढ़, तेजपुर मेडिकल कॉलेज और गुवहाटी मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों को भेजा गया है।