लोकसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को हो रहे दूसरे चरण के मतदान के दौरान असम के पांच संसदीय क्षेत्रों में करीब 11.61 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। इस चरण में कुल 69,10,592 मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
करीमगंज (एससी), सिलचर, स्वशासी जिला (एसटी), नौगांव और मंगलदोई संसदीय क्षेत्रों में 8,992 मतदान केन्द्रों पर मतदान जारी है।
एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी पांचों संसदीय क्षेत्रों में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें मिली हैं और उन्हें ठीक करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
सिलचर में सबसे अधिक 13.29 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। इसके बाद स्वशासी जिला (एसटी) में 12 प्रतिशत, करीमगंज (एससी) में 11.82 प्रतिशत, मंगलदोई में 11.32 प्रतिशत और नौगांव में 9.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इस दौर में उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें आगरा, मथुरा, नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और फतेहपुर सीकरी शामिल हैं। वहीं बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा सीट के लिये भी दूसरे चरण में मतदान हो रहा है।