नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)| चीन के प्रौद्योगिकी दिग्गज लेनोवो ने सोमवार को अशोक नायर को इंडिया सर्विस ऑपरेशंस का निदेशक नियुक्त किया। वे कंपनी के एशिया पैसिफिक सर्विसेज के कार्यकारी निदेशक एलेक्स फू को रिपोर्ट करेंगे। नायर लेनोवो इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल अग्रवाल के साथ मिलकर काम करेंगे, और आईटी सेवा उद्योग में लेनोवो इंडिया को ‘श्रेणी में सर्वोत्तम’ बनाने की विकास रणनीति पर काम करेंगे।
अग्रवाल ने एक बयान में कहा, “हम अशोक को दुबारा निदेशक मंडल में पाकर प्रसन्न हैं। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वे उपभोक्ता व्यवसाय की नब्ज समझते हैं।”
नायर को भारत और दक्षिण एश्यिा में ग्राहक-केंद्रित व्यवसायों का दो दशकों से अधिक का अनुभव है।
नायर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण के साथ लेनोवो के लिए उच्च विकास का अवसर बना हुआ है।”