Fri. Sep 20th, 2024
    ashok tanwar

    हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक तंवर नें आज सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया कि वह जाती और धर्म में लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है।

    अशोक तंवर नें कहा, “भाजपा आपको जाति-धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश करेगी, पर आप सब इकट्ठे होकर अपने वोट के द्वारा इनको जवाब देना।”

    जाहिर है आज गुडगांव में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मौजूद रहे थे। अशोक तंवर नें दौरान जनसभा को संबोधित किया।

    उन्होनें अपने ट्विटर पर लिखा, “आज गुड़गांव में आयोजित विशाल जनसभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी ने सम्बोधित किया जहां पूरे सम्बोधन के दौरान लोगों में ऊर्जा देखने लायक थी। इस दौरान लोकसभा क्षेत्र गुरुग्राम से प्रत्याशी कैप्टन अजय सिंह जी, सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे। बदलाव 12 मई का इंतजार कर रहा है।”

    ashok tanwar 1
    गुडगांव जनसभा के दौरान अशोक तंवर

    इससे पहले अशोक तंवर में सिरसा में जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस का समर्थन मांगा।

    उन्होनें इस बारे में बताया, “सिरसा के निमंत्रण पैलेस मे आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया, जहां हजारों की संख्या में उपस्थित कांग्रेस के सिपाहियों ने मिलकर संकल्प लिया कि इस बार देश में सरकार बदलकर देश की तस्वीर बदलेंगे। तत्पश्चात मीडिया को उनके सवालों का जवाब देते हुए पार्टी की जीत पर आश्वासन दिया।”

    आपको बता दें कल अशोक तंवर नें नरवाना के खरल, लोन और धमतान साहिब में भी पार्टी के लिए प्रचार प्रसार किया था।

    उनका कहना है, “जनसम्पर्क श्रृंखला के अगले क्रम में नरवाना के खरल, लोन और धमतान साहिब पहुंच कर वहां आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित किया तथा सिरसा सहित पूरे हरियाणा में खुशहाली लाने हेतु कांग्रेस को वोट देने का आग्रह किया। हर बढ़ते कदम के साथ लोगों का हुजूम भी बढ़ता जा रहा है और यही हुजूम जब 12 मई को वोट बनकर बरसेगा तो निश्चित ही समाज में नफरत फैलाने वालों की लंका पाताल लोक पहुंच जाएगी।”

     

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *