Sun. Feb 23rd, 2025
    ashok chandel

    हमीरपुर, 13 मई (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में हुए सामूहिक हत्याकांड के दोषी भाजपा विधायक अशोक चंदेल ने सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में समर्पण कर दिया। इस दौरान मामले के अन्य दोषियों रघुवीर सिंह, नसीम और भान सिंह ने भी समर्पण कर दिया। सभी दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस दौरान विधायक के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।

    उल्लेखनीय है कि 22 साल पहले मुख्यालय में हुए सामूहिक हत्याकांड मामले में प्रयागराज उच्च न्यायालय ने 19 अप्रैल को सदर विधायक अशोक सिंह चंदेल सहित नौ लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

    सजा सुनाए जाते समय कोई भी दोषी अदालत में उपस्थित नहीं था, जिसके कारण जिला अदालत संख्या दो के न्यायाधीश ने छह मई को सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे और सभी दोषियों को 13 मई तक हाजिर होने का आदेश दिया था।

    हालांकि मामले के अन्य दोषियों उत्तम सिंह, प्रदीप सिंह और साहब सिंह को हमीरपुर पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *