Sun. Dec 22nd, 2024
    ashok gehlot sirohi

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नें कल रविवार को यहाँ सिवाना, बाड़मेर में जनसभा को संबोधित किया और आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी के लिए समर्थन माँगा।

    इससे पहले अशोक गहलोत सिरोही भी पहुंचे थे।

    सिवाना में अशोक गहलोत नें कहा, “आप सबको मालूम है सब की राय से हमारे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने आपके अपने मानवेंद्र सिंह जी को बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना कर भेजा है। मानवेंद्र सिंह जी आपके लिए नए नहीं है, आपके अपने हैं पड़ोस के हैं और सोच समझ गए मानवेंद्र सिंह जैसा व्यक्ति बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आया है तो आप अंदाज कर सकते हो कि कितनी सोचने के बाद आए होंगे। जैसे मैं कई बार कहता हूं घनश्याम तिवारी के बारे में जो 50 साल से आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ता थे, मुख्यमंत्री के उम्मीदवार थे बनने के, मंत्री रहे कई बार उस व्यक्ति ने अमित शाह जी को पत्र लिखा आप और वसुंधरा जी लूट रहे हो राजस्थान की संपत्तियों को, आप लोगों ने अघोषित इमरजेंसी से लगा रखी है देश के अंदर।”

    उन्होनें आगे कहा, “2- 3 पेज का पत्र लिखे कोई व्यक्ति और पार्टी छोड़े हमारे उससे कोई संबंध नहीं थे कांग्रेस वालों से, उस पर क्या बीती होगी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन करते वक्त?
    जसवंत सिंह जी थे केंद्रीय मंत्री रहे वाजपेई जी के साथ में, रक्षा मंत्री भी रह लिए, वित्त मंत्री रह लिए और विदेश मंत्री रह लिए उनका जिस रूप में टिकट काटा गया, टिकट तो कई लोगों के कटते हैं हर पॉलीटिकल पार्टी काट सकती है अधिकार है, पर जिसका व्यक्तित्व ऐसा हो जो प्राइम मिनिस्टर का मटेरियल हो अचानक ही आपने उसका टिकट काट दिया, उसमें जब तक दिल्ली के नेताओं और राजस्थान के नेताओं की मिलीभगत नहीं हुई तब तक उनका कट नहीं सकता था मैं कह सकता हूं। जो हालात है वह आपको मालूम है हमारे अपने कर्नल साहब जो बहुत कांग्रेस के नेता रहे उनको ले गए, अब उनको ही छोड़ दिया कितनी बार प्रयोग करेगी बीजेपी यह समझ के परे है? कर्नल साहब को भी छोड़ दिया।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *