राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत नें आज डेगाना में राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर जी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
भाषण के दौरान उन्होनें कहा, “आज डेगाना में इतनी बड़ी सभा हो रही है और अभी रिछपाल जी कह रहे थे शादियों का मौसम है, सब लोग बहुत व्यस्त है उसके बावजूद भी इतनी बड़ी तादात में आप लोग आये हैं, आये ही नहीं बल्कि जिस उत्साह के साथ में आप लोग यहां पर बैठे हुए हैं उससे हमें लगता है की आपने मन के अंदर यह संकल्प कर लिया है इस चुनाव में आप देवकीनंदन काका को आप अपना आशीर्वाद देंगे, भारी बहुमत से कामयाब करेंगे इस बात की मुझे बहुत ख़ुशी हुई। हम सबकी सलाह से हमारे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीजी ने काका को आपके यहां से उम्मीदवार बनाया हैं।”
उन्होनें आगे कहा, “देवकीनंदन काकाजी लम्बे अरसे से कांग्रेस के कार्यकर्त्ता के रूप में पिछले तीन चार साल से राजसमंद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी है और एक ऐसा इंसान है जो पूरा राजसमंद जिला जानता है, यहां के लोग जानते है। मारवाड़ी में कहते है की अडी बड़ी में काम आने वाला, कहीं पहुँच गया तो मतलब काम कैसे करवाऊ मैं, साथ हो जायेंगे किसी के दफ्तर जाना है, किसी को कहना है, फोन करना है ऐसे आदमी चुनाव के बाद में काम के होते है। वो काम के नहीं होते है जो चुनाव जीत गए उसके बाद में उनका आने जाने का पता ही नहीं, खुद का ठिकाना नहीं रहता है। ये आदमी ऐसा है जो चुनाव जीतने के बाद में आपके बीच में आते जाते रहेंगे, आपके सुख दुःख में साथी बनेगे और पूरे लोकसभा क्षेत्र के विकास में भागीदार बनेगे।”
राजस्थान में आई भारी बारिश और आंधी पर अशोक गहलोत नें कहा, “अभी जो अंधड़ और जो चला है, प्रकृति का प्रकोप हुआ है उससे जो स्थिति बनी है किसानों की बर्बादी बहुत ज्यादा हुई है, उसको लेकर चिंता है। मैंने अधिकारियों को बार-बार कहा है और कल भी मैंने चीफ सेक्रेटरी को कहा है कि आप तत्काल आंकलन करवाओ जिलों के अंदर की क्या स्थिति बनी है, कितना नुकसान हुआ है सर्वे हो जाए तो कम से कम टाइम पर उनको मुआवजा मिल जाए।